जिला संयोजक अधिवक्ता विष्णु कांत चौधरी उर्फ सुमन जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी
दरभंगा : दिनांक 08.02.2024 को दरभंगा बार एसोसिएशन के नयी लाईब्रेरी के सम्मुख भाजपा विधि प्रकोष्ठ दरभंगा की बैठक हुई जिसमें भाजपा विधि प्रकोष्ठ दरभंगा से सम्बद्ध अधिवक्ता बन्धुओं के द्वारा नवमनोनीत जिला संयोजक अधिवक्ता विष्णु कांत चौधरी उर्फ सुमन जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।
नवमनोनीत अध्यक्ष ने सांगठनिक विस्तार के सम्बन्ध में अधिवक्ता बन्धुओं से विस्तृत चर्चा की।
बैठक में अधिवक्ता संजय झा, संजीव कुमार, प्रदीप शाण्डिल्य, मनीष कुमार सिन्हा, पूर्व उप संयोजक आशुतोष कुमार रमेश पासवान, भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार मिश्र , राखी कुमारी इत्यादि ने भाग लिया। भाजपा विधि प्रकोष्ठ दरभंगा के पूर्व जिला संयोजक अधिवक्ता अमरनाथ झा ने विष्णु कांत चौधरी उर्फ सुमन जी को जिला संयोजक बनाये जाने पर हर्ष प्रकट किया और प्रदेश एवं जिला नेतृत्व को साधुवाद दिया। अपने अध्यक्षीय भाषण में नवमनोनीत जिला संयोजक ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के निदान हेतु भरोसा दिलाया।धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता शिशिर कुमार झा ने दिया।