कुलपति के आदेश से जारी अधिसूचना के आलोक में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सभी श्रेणी के शिक्षकों की होगी प्रोन्नति

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के आदेश से कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सभी श्रेणी के शिक्षकों की प्रोन्नति की जानी है। विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकों के हित में वर्ष 2020 तथा 2023 में आवेदन करने से छूटे हुए अथवा 2023 के बाद अद्यतन अर्हता प्राप्त करने वाले शिक्षकों को आवेदन करने हेतु पुनः मौका दिया गया है, ताकि कोई भी शिक्षक अपनी प्रोन्नति से वंचित न रह जाए।
कैरियर एडवांसमेंट स्कीम-2018 के अंतर्गत प्रोन्नति हेतु आवेदन करने वाले शिक्षकों को ऑनलाइन माध्यम से 12 मार्च, 2024 तक तथा इसकी हार्ड कॉपी 16 मार्च, 2024 की संध्या 5:00 बजे तक उप कुलसचिव द्वितीय के कार्यालय में जमा करने हेतु समय निर्धारित किया गया है, जबकि शेष योजनाओं के अंतर्गत प्रोन्नति हेतु आवेदन करने वाले शिक्षकों को सिर्फ हार्ड कॉपी कार्यालय में निर्धारित तिथि तक जमा करना है।
कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने बताया कि पारदर्शिता के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की अधिसूचना तथा आवेदन का प्रारूप आदि विश्वविद्यालय के वेबसाइट- www.lnmu.ac.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन हेतु विश्वविद्यालय का पोर्टल 13 फरवरी, 2024 से आवेदन करने की निर्धारित अंतिम तिथि तक खुला रहेगा।
उप कुलसचिव द्वितीय डा दिव्या रानी हंसदा ने बताया कि जो शिक्षक 2020 तथा 2023 में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Comment