Site icon CITIZEN AWAZ

MP News: म्यूजियम गुमती (रेलवे समपार फाटक संख्या-26) पर लाइट ओवरब्रिज 8.98 करोड़ की लागत से बनने वाले इस नए लाइट आरओबी का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया

दरभंगा : दरभंगा के स्वर्णिम विकास यात्रा में आज एक और नया अध्याय जुड़ गया, उक्त बातें दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा रेलवे स्टेशन के निकट म्यूजियम गुमती (रेलवे समपार फाटक संख्या-26) पर लाइट ओवरब्रिज के शिलान्यास के दौरान कहें। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने नगर विधायक संजय सरावगी एवं रेल मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारियों की मौजूदगी एवं नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारों के बीच 8.98 करोड़ की लागत से बनने वाले इस नए लाइट आरओबी का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि दरभंगा शहर में विभिन्न रेलवे गुमती पर आरओबी निर्माण दशकों पूर्व से लोगों की चिरप्रतीक्षित मांग रही है, जो दशकों से लंबित पड़ा हुआ था। लेकिन दरभंगा के जनता के आशीर्वाद से जब वह सांसद बने तो प्रथम दिन से दरभंगा के सभी आरओबी निर्माण सहित दरभंगा के समुचित विकास एवं अधिक से अधिक केंद्रीय परियोजना लाने हेतु प्रयासरत रहे है, जिसके परिणामस्वरूप आज दरभंगा में दर्जनों विभिन्न बहुप्रतीक्षित विकासात्मक परियोजना धरातल पर उतर रहा है। उन्होंने कहा कि म्यूजियम गुमती पर आरओबी निर्माण की मांग दशकों पुरानी थी, जो मोदी सरकार में पूरा हो रहा है।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरगामी सोच एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रयास से दरभंगा सहित पूरे मिथिला में रेलवे के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि लहेरियासराय स्टेशन पर लगभग साढ़े पांच करोड़ की लागत से लो कास्ट ओवरब्रिज का निर्माण अंतिम चरण में है वहीं लगभग 338 करोड़ की लागत से शहर के चट्टी गुमती, दिल्ली मोड़ गुमती, पंडासराय गुमती, बेला गुमती एवं कंगवा गुमती पर आरओबी का शिलान्यास एवं 15.19 करोड़ रूपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल लहेरियासराय स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का आगामी 26 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी जी नई दिल्ली से ऑनलाइन माध्यम से करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनार गुमती पर प्रस्तावित आरओबी निर्माण को भी जल्द स्वीकृति मिल जाएगी।

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि उक्त सभी आरओबी, लो कास्ट ओवरब्रिज एवं लाइट ओवरब्रिज के निर्माण हो जाने से शहर की दिशा और दशा दोनो बदल जाएगी और लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त सभी आरओबी का निर्माण ससमय पूर्ण होगा। सांसद ने दरभंगा में एक के बाद एक दर्जनों महत्वपूर्ण एवं बड़ी परियोजना को स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को समस्त जनता को ओर से धन्यवाद ज्ञापित किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में मिथिला के केंद्र दरभंगा में ऐतिहासिक कार्य हुआ है।

मौके पर नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश काफी तेज गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि म्यूजियम गुमती पर लाइट आरओबी के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर में स्वीकृत आरओबी का शिलान्यास पीएम के कर कमलों से होगा। विधायक ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में दरभंगा सीट पिछले वोट मार्जिन के मुकाबले दो लाख अधिक मतों से जीतेंगे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करते समस्तीपुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक जितेन्द्र कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वयन) संजय कुमार, मंडल कार्मिक अधिकारी, दिलीप पासवान, मंडल इंजीनियर (मुख्यालय) सुरेंद्र कुमार, विजय शंकर सिंह, आर के सिंह, तारकेश्वर चटर्जी, दरभंगा स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, शिव कुमार सिंह,संजय कुमार झा,हनुमान झा,लोजपा (रामविलास) जिलाध्यक्ष देवेन्द्र झा, भाजपा महामंत्री अभयानंद झा, अंकुर गुप्ता, उपाध्यक्ष सुजीत मल्लिक, ज्योति कृष्ण झा लवली, संजीव साह, पूर्व महापौर गौरी पासवान, प्रेम कुमार मिश्रा रिंकू जी, बालेंदु झा, सुनील चौधरी, पिंटू झा, मुनीन्द्र यादव, ज्वाला चंद्र चौधरी, वार्ड पार्षद मुकेश महासेठ, मनोज झा, कन्हैया पासवान, रजनीश झा, संतोष पोद्दार, गजेंद्र मंडल, जितेंद्र मिश्रा, संजीत कुमार मिश्रा, नितिन झा सपना भारती, किरण मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

Exit mobile version