दरभंगा में दो दिनों बाद इंटरनेट सेवा हुँआ बहाल ! मूर्ति विसर्जन के दरम्यान जिले में सांप्रदायिक घटना के कारण थप थी इंटरनेट

भालपट्टी मुरिया में हुई घटना ‘आन टॉप इस्लाम जिंदाबाद’ व्हाट्सअप ग्रुप सें रची गयी ?

दरभंगा : सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दरम्यान जिले के कई जगह पर सांप्रदायिक घटना घटित हुई। पुलिस की शुरुआती जांच में वाट्सअप ग्रुप की मामले के पीछे बड़े पैमाने पर संलिप्तता सामने आयी । पूरे जिले में  इंटरनेट सेवा शनिवार 2 बजे सें सोमवार 2 बजे तक थप थी । आज दोपहर 2 बजे के बाद इंटरनेट सेवा बहाल की गयी। गृह विभाग बिहार सरकार के आदेश पर जिले में हुई थी इंटरनेट सेवा बंद। बीते दिनों जिला के सदर अनुमंडल अंतर्गत मुरिया गांव , कमलपूर एवं बेनीपुर अनुमंडल अंतर्गत बहेड़ा में मूर्ति विसर्जन के क्रम में सांप्रदायिक घटना घटीत की हुई थी। पूरे मामले पर पुलिस की कारवाई में बहेड़ा सें अबतक 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया,भालपट्टी मुरिया में नामजद समेत अन्य कुल 150 लोगों पर प्राथमिकी हुई प्रशासन कारवाई करते हुए 20 लोगों को गिरफ़्तार किया । पुलिस की शुरुआती जांच में मुरिया में एक व्हाट्सअप ग्रुप का इस्तेमाल उपद्रवियों के द्वारा किया जा रहा था। सदर एसडीपीओ अमीत कुमार मीडिया सें कहा की कुल 100 लोग सदस्य थे व्हाट्सअप ग्रुप में। आगे उन्होंने मीडिया सें बात करते किसी को बक्से नहीं जानें और शक्त कारवाई करने की बात कहीं। सूत्रों सें मील रही जानकारी के अनुसार व्हाट्सअप ग्रुप माध्यम सें ही पूरे मामले की प्लानिंग किया जा रहा था। सोशल मीडिया ग्रुप व्हाट्सअप सें ही बड़े पैमाने पर उपद्रव फैलाने की साजिश हुई थी ।

Leave a Comment