दरभंगा : अखिल भारतीय प्रगतिशीला महिला ऐसोएशन ऐपवा के दरभंगा जिला कमेटी ने आज लहेरियासराय पोलो ग्राउंड से महिला अजादी वरावरी महिलाओं मुक्ति स्वास्थ और रोजगार गारंटी की मांग को लेकर निकाली मार्च!
न्याय वरावरी शिक्षा रोजगार ,
नफरत छोरो केन्द्र सरकार
देश की जनता दुखी है
अदानी अवानी ख़ुशी हैं के नारे के साथ मार्च को ऐपवा दरभंगा जिला कमेटी सचिव शनिचरी देवी अध्यक्ष साधना शर्मा रानी सिंह जिला परिषद सदस्य सुमित्रा देवी के अगुवाई में ऐपवा दरभंगा जिला कमेटी के वेनर तले निकाली गई।
इस अवसर पर ऐपवा राष्ट्रीय परिषद सदस्य शनिचरी देवी ने कही कि आज महिलाओं की मुक्ति कि महान् क्रान्तिकारी दिवस हैं लेकिन आज भी हमारे देश मे प्रत् सता हावी है । पूंजीवादी व्यवस्था महिलाओं को तू चीज बड़ी है मस्त मस्त जैसें वस्तु समझते हैं हमे सामंती सोच से बाहर होना होगा महिलाओं को एकजुट करने शिक्षित करने पाखंड से मुक्त होकर अपने अधिकार क्षेत्र के लिए संकल्प लेने का दिवस है।
वहीं ऐपवा दरभंगा जिला कमेटी के उपाध्यक्ष रानी सिंह ने कहीं केन्द्र सरकार ने महिला को दमन शोषण उत्पीड़न मामले में पहली सरकार हैं जो बलात्कारी को रिहाई कर माला पहनाकर स्वागत किया गया महिला पहलवानो को न्याय के बदलें दमन ढाए गए रोज़ी रोटी पर हमला बोला दिया है ऐसी स्थिति मे २०२४के चुनाव में मोदी सरकार को परास्त करने का समय आ गया है । महिला दिवस के मौके पर फुलों देवी रिंकू मंडल,सिया देवी, इंदू देवी सुमित्रा देवी साधना शर्मा रानी सिंह पवित्री किसान नेता सिवन जी मजदुर सैल के प्रभारी उमेश कुमार, रंजन सिंह मैजूद थे।
शनिचरी देवी सचिव ऐपवा दरभंगा