सांसद गोपाल जी ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री के तहत किरतपुर प्रखंड में लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत से कुल 949 मीटर लम्बाई के नौ उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया
पीएमजीएसवाई उच्च स्तरीय पुल सबस्तियों को मुख्य सड़क से मिल रही उन्नत संपर्कता : सांसद
दरभंगा : आज दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दरभंगा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गौड़ाबौराम विधानसभा के किरतपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री के तहत बनने वाली नौ उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि किरतपुर प्रखंड में 101 करोड़ रूपये की लागत से कुल 949 मीटर लम्बाई के नौ उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा। उन्होंने शिलान्यास के उपरांत किरतपुर प्रखंड अंतर्गत मुसहरिया, झगरुआ, कुबौल ढांगा, तेतरी, भुभौल, जमालपुर में जनसभा को भी संबोधित किया और लोगों को मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एवं दरभंगा व मिथिला क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों की जानकारी दी।
सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा किरतपुर प्रखंड अंतर्गत कोशी, कमला बलान और गेहूंमा नदी पर उक्त सभी पुलों को बनाएं जाने की मांग वर्षों से की जा रही थी, जो मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरा हो रहा है जिससे आम लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत इन सभी पुल के बन जाने से गौड़ाबौराम विधानसभा के दर्जनों गांवों के लाखों की आबादी को लाभ मिलेगा, उन्हें मुख्य सड़क से उन्नत संपर्कता मिलेगी तथा प्रखंड व अनुमंडल सहित जिला मुख्यालय तक पहुंचने में काफी सहूलियत होगी।
सांसद ने कहा कि मुसहरिया में कोशी नदी पर 27.85 करोड़ रूपये की लागत से 326 मीटर, जमालपुर बौराम के बीच कमला बलान नदी पर 21.18 करोड़ रूपये की लागत से 229 मीटर, गेहूंमा नदी पर जमालपुर थाना के निकट 5 करोड़ रूपये की लागत से 35 मीटर, झगरूआ और सिमरी के बीच 5 करोड़ की लागत से 35 मीटर, कुबौल और झगरूआ के बीच 6.35 करोड़ की लागत से 60 मीटर, कुबौल में 7.35 करोड़ रूपये की लागत से 69 मीटर, जकसो और भूभौल के बीच 8 करोड़ की लागत से 74 मीटर, मुसहरिया और रामखेतरिया के बीच 7 करोड़ रूपये की लागत से 52 मीटर, कुबौल और झगरूआ के बीच 6.72 करोड़ रूपये की लागत से 69 मीटर, लम्बे उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया।
सांसद ठाकुर ने कहा कि बरसात के मौसम में, बाढ़ के कारण स्थिति काफी भयावह हो जाती थी और कई बार लोग हादसे के भी शिकार हो जाते थे। उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र के लोगों को बारहों महीने आवागमन में काफी सुविधा होगी और बुनियादी सुविधाओं तक बेहतर पहुंच मिलेगी। श्री ठाकुर ने सभी पुल का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ किए जाने हेतु भी विभागीय अधिकारी व संवेदक को निर्देशित किया।
सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के समुचित विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है और जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास परियोजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने का ऐतिहासिक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के साथ दरभंगा व मिथिला प्रगति पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है।
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के चौमुखी विकास में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, विभागीय मंत्री गिरिराज सिंह जी, उपमुख्यमंत्री द्वैय सम्राट चौधरी जी, विजय सिन्हा जी के नेतृत्व में दरभंगा व मिथिला सहित राज्य का सर्वांगीण विकास हो रहा है।