Site icon CITIZEN AWAZ

हरि सहनी द्वारा मैथिली में मंत्री पद की शपथ लिए जाने का विद्यापति सेवा संस्थान ने किया स्वागत

दरभंगा : नीतीश मंत्रिमंडल में शुक्रवार को शामिल हरि सहनी द्वारा मैथिली में मंत्री पद की शपथ लिए जाने का विद्यापति सेवा संस्थान ने स्वागत किया है। उनके द्वारा मैथिली में शपथ लिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि मातृभाषा मैथिली में शपथ लेकर हरि सहनी ने माँ की दूध का कर्ज अदा किया है। उन्होंने कहा कि हरि सहनी जमीन से जुड़े लोकप्रिय नेता हैं और उनके द्वारा मैथिली में मंत्री पद की शपथ लिए जाने से उनकी लोकप्रियता का कद काफी बढ़ गया है। उनके द्वारा मैथिली में शपथ लिए जाने का मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा, प्रो जीव कांत मिश्र, विनोद कुमार झा, प्रो विजयकांत झा, प्रवीण कुमार झा, डा गणेश कांत झा, दुर्गानंद झा, आशीष चौधरी, मिथिलेश मिश्र, पुरुषोत्तम वत्स, मणि भूषण राजू आदि ने भी स्वागत किया है।

Exit mobile version