सांसद गोपाल जी ठाकुर ने 212 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से पांच सौ से अधिक परियोजनाओंं का शिलान्यास व लोकार्पण किया
पीएम मोदी के नेतृत्व में दरभंगा का हुआ अभुत्वपूर्व विकास: सांसद
दरभंगा : आज दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने के तहत दरभंगा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 212 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से पांच सौ से अधिक परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि *प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री के तहत 169 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से 63 से अधिक उच्च स्तरीय पुल एवं 21.5 करोड़ रूपये की लागत से कुल 25 किलोमीटर लम्बे चार सड़क और एचपीसीएल व गेल के सीएसआर फंड के 4.5 करोड़ रूपये की राशि से 300 से अधिक परियोजनाओंं* का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में 17 करोड़ की राशि आवंटन हुआ था, जिसमें 16 करोड़ 98 लाख 50 हजार की राशि से सैकड़ों परियोजनाओं का भी विधिवत शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।
सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दरभंगा व मिथिला का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ रूपये की राशि दरभंगा कई परियोजनाएं स्वीकृत व निर्माधीन है और धरातल पर मूर्त रूप ले रही है। उन्होंने कहा कि दरभंगा में सभी विकास परियोजनाओं के पूर्ण होने के बाद, मिथिला का केंद्र दरभंगा नए स्वरूप में लोगों के सामने होगा।
सांसद ठाकुर ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक जा रहा है। उन्होंने कहा की आजादी लम्बे कालखंड में समाज के अधिकांश वर्ग महत्वकांक्षी योजना व विकास से वंचित रहे है, उन सभी के घर घर मोदी जी के विकास की गारंटी पहुंची है और पात्र लाभार्थियों को लाभ मिला है।
सांसद ने कहा कि 140 करोड़ देशवासी मोदी जी के विकास और प्रयास से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के साथ दरभंगा व बिहार के विकास को गति मिल रही है।
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हुआ है और देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देश के समग्र विकास हेतु मोदी सरकार कृत संकल्पित है।