दरभंगा : आगामी लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच दरभंगा संसदीय क्षेत्र के गौड़ाबौराम विधानसभा अंतर्गत बिरौल स्थित रामनगर चौक पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) कार्यालय का शुभारंभ दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि एनडीए के बैनर तले इसके सभी घटक दल आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा 17, जेडीयू 16, लोजपा 5, हम 1 एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा 1 पर चुनाव लड़ेगी। सांसद ने कहा कि बिहार की चालीस सीट के साथ देश भर में अबकी बार 400 पार के लक्ष्य के साथ सभी एनडीए कार्यकर्ता चुनाव में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार बीते दस वर्ष में देश का अभूतपूर्व विकास किया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडी एलायंस के सभी दावों और ढकोसलों का हवा निकल जाएगा।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रणजीत सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कामरान खान, भाजपा के मंडल अध्यक्ष शिवाकांत साहनी, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण आचार्य, कपिलदेव शर्मा, सुरेश गुप्ता, राजकुमार झा, शिवशंकर पासवान, हीरा सिंह, संजय पासवान, मनोज कुमार सुधांशु, प्रभाकर ठाकुर, राजीव ठाकुर, अजय बिरोलिया, पिंटू झा, प्रफुल्लचंद्र ठाकुर, मणिकांत मिश्रा, नंदकिशोर सदा, विनय पासवान, सरस्वती देवी, महावीर सिंह, घनश्याम राय, राज कुमार साहनी, इंद्रेश झा, प्रवीण झा, सुभम झा, सहित कई लोग उपस्थित थे।