दरभंगा : आज दिनांक-05.04.24 को वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा बहादुरपुर थाना एवं पुलिस निरीक्षक का कार्यालय, सदर दरभंगा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में निम्न पंजियों क्रमशः-आगन्तुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, केश डायरी, वारंट/इश्तिहार/कूर्की पंजियों का अवलोकन किया गया एवं अवलोकनोंपरांत निम्न दिशा निर्देश दिए गए..
* बहादुरपुर थाना के प्रतिवेदित कांडो का अनुसंधान की समीक्षा की गई।
*CCTNS थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यो की समीक्षा।
* पंजी संधारण के बिंदु पर कतिपय निर्देश दिए गए
* लंबित काडो का त्वरित निष्पादन।
* लोकसभा आम चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, भयमुक्त कराने हेतू असमाजिक तत्वों पर निगरानी एवं आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश।