दरभंगा : आज नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन डीएमसीएच इकाई के द्वारा एक वृहत स्तर पर सफल रक्तदान शिविर का आयोजन डीएमसीएच रक्त अधिकोष में किया गया ।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन एन.एम.ओ.प्रांतीय सम्पर्क सह प्रमुख डॉ आमोद कुमार झा एवं डॉ भरत कुमार ने संयुक्त रुप से किया ।
अपने सम्बोधन के क्रम डॉ आमोद झा ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया ; साथ ही रक्तवीरो से रक्तदान एवं अंगदान के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने पर बल दिया ।आज रक्तवीरो में राजा बाबू,हर्ष निकेत ,अमन ,एवइरओ ,स्वेता ,फरिहा, अभिषेक ,अभिनव, अंकित, हिमांशु,अमित, आयुष, प्रांजल, गोपाल,रवि, आशीष, अविनाश,शिवम आदि लगभग कुल ३० मेडिकल छात्र छात्राओं ने अपना-अपना रक्तदान कर मानवता के लिए लोगों का प्रेरणा स्रोत बने। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में एन. एम .ओ. डीएमसीएच इकाई के सचिव सुरज के साथ ही आदित्य, सुधांशु ,अजय, परमजीत आर्यन,शोभित आदि मेडिकल छात्रों का सराहनीय सहयोग रहा । डीएमसीएच रक्तधिकोष के प्रभारी डॉ संजीव ठाकुर एवं उनके टीम को सहयोग के लिए एन.एम.ओ. धन्यवाद ज्ञापित करता है ।