Site icon CITIZEN AWAZ

Election Update: लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम तैयारीयों का किये समीक्षा 

दरभंगा : आयुक्त कार्यालय,दरभंगा के सभागार में आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर तीनों जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के साथ किए गए तैयारी की समीक्षा हुई ।

बैठक में निर्वाचन सूची से संबंधित, कर्मियों का रेंडमाइजेशन एवं प्रशिक्षण,पोस्टल बैलट पेपर, ईवीएम डिस्पैच सेंटर, मतदान केंद्र, , विधि व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान, आईटी एप्लीकेशंस, बज्रगृह से संबंधित बिंदुओं के संबंध में आयुक्त महोदय ने फीडबैक लिया।
उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन,जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अरविन्द कुमार वर्मा एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर श्री योगेन्द्र सिंह के द्वारा अच्छी तैयारी गई है।
आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करायें। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि लू से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी आदि की व्यवस्था कराए।
मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर सूचित करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए गाइडलाइन का अनुपालन कराने को कहा।
उक्त बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री राजीव रौशन,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, उप निदेशक जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अरविन्द कुमार वर्मा एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर श्री योगेन्द्र सिंह ऑनलाइन जुड़े हुए थे।

 

 

 

Exit mobile version