Site icon CITIZEN AWAZ

लोकसभा चुनाव के मद्देजर मद्यनिषेध विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा वाहन जाँच

अवैध शराब कारोबारों की अब खैर नहीं, मद्यनिषेध विभाग पूरी तरह अलर्ट

दरभंगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के आदेश के आलोक में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, दरभंगा प्रदीप कुमार के नेतृत्व में निरीक्षक, मद्यनिषेध द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर वाहन जाँच के क्रम में चार पहिया वाहन (मारुति सुजुकी) के डिक्की से 750 एम.एल का 264 बोतल एवं बीच एवं आगे वाली सीट से विदेशी शराब का 750 एम.एल का 200 बोतल बरामद किया गया।
मद्यनिषेध विभाग द्वारा घटना स्थल पर ही विधिवत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य के वाहन चालक को गिरफ्तार कर बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 (संशोधित अधिनियम 2022) के सुसंगत धारा के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
मद्यनिषेध विभाग द्वारा दो अलग-अलग जगहों पर जाँच के क्रम में 02 व्यक्ति को शराब करोबार में लिप्त होने के कारण गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि *बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, बिहार राज्य में अवैध शराब की बिक्री एवं स्वामित्व दंडनीय अपराध है।*

 

वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम, मतदान का महात्यौहार, दरभंगा है तैयार

 

 

Exit mobile version