दरभंगा : नगर पुलिस अधीक्षक , दरभंगा के द्वारा मार्च माह-2024 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन आपने कार्यालय कक्ष में किया गया| जिसमे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1एवं सदर-2, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर एवं कमतौल एवं सदर अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक , दरभंगा के द्वारा थानाबार मार्च माह-2024 में प्रतिवेदित कांडों एवं डिस्पोजल कांडो की समीक्षा किया गया | गंभीर शीर्ष हत्या/लुट/डकैती/रेप/पोस्को कांडो की समीक्षा किये एवं समीक्षोपरांत त्वरित गति से निष्पादन हेतु, काण्ड में अभियुक्तों की गिरफ़्तारी, वारंट/इश्तेहार/कुर्की को लेकर एवं विशेष/अविशेष कांडो में पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया |
नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024, ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर दिशा निर्देश दिया गया जो निम्नवत हैं-
सभी संवेदनशील स्थानों का थानाध्यक्ष स्वयं निरीक्षण एवं सत्यापन कर स्थानीय लोगो के साथ बैठक कर स्वक्ष्य भयमुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में ईद/रामनवमी संपन्न कराने हेतू निर्देश दिया गया।
जूलूस मार्ग का सत्यापन
शांति समिति का बैठक
निरोधात्मक कार्रवाई
आसूचना का संकलन
अश्लील संगीत पर एवं डिजे पर रोक
लाइसेंस की अनिवार्यता एवं जूलूस के शर्तो का अनुपालन
सोशल मीडिया की भूमिका
तेज धार दार शस्त्रों के प्रर्दशन पर रोक
चुनाव को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वो के विरूद्ध धारा 107 के अंतर्गत कार्रवाई कर एवं अधिक से अधिक की संख्या में वंध पत्र भरवाने की कार्रवाई
आर्म्स सत्यापन
अबैध शराब बरामदगी
वाहन चेकिंग अभियान इत्यादी