दरभंगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर दरभंगा जिला अंतर्गत मतदान शतप्रतिशत बढ़ाने को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में कई कार्यक्रम किया जा रहा है
आज देर शाम घरों में जाकर मतदाताओं से मिले और उन्हें मतदान करने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इसलिए निडर होकर मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जाएं और मतदान करें। उन्होंने मतदाताओं से अपील भी किया कि शत प्रतिशत मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
ऐसे मतदान केंद्र जहां पूर्व में मतदान का प्रतिशत औसत से कम रहा है,उसे चिन्हित कर वहां मतदाता जागरूकता हेतु नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
स्वीप कोषांग के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु शॉर्ट वीडियो, बैनर,पोस्टर,मोबाइल संदेश एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्रिंट मीडिया में मतदाता जागरूकता से संबंधित विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।
वहीं जिला स्तर पर जीविका तथा आँगनवाड़ी के माध्यम से स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय सेवा योजना,नेहरू युवा केंद्र संगठन संस्थान के माध्यम से फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं।