Darbhanga News : 84 करोड़ रुपए से दरभंगा बस स्टैंड का होगा आधुनिकीकरण

CITIZEN AWAZ अंतर्राष्ट्रीय तथा अंतरराज्यीय स्तर का बनेगा दरभंगा बस स्टैंड  : सांसद 

दरभागा बस स्टैंड का होगा आधुनिकीकरण, मॉल मार्केट कांप्लेक्स सहित अन्य सुविधाएं होगी उपलब्ध – डा गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा के विकास को नया आयाम दिया जा रहा है केंद्र की मोदी सरकार तथा नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की डबल इंजन सरकार के द्वारा दरभंगा के विकास को हर क्षेत्र में अत्याधुनिक बनाने की ठोस पहल शुरू कर दी गई।
8 एकड़ 67 डिसमिल जमीन में लगभग,84 करोड़ रुपए की लागत से दरभंगा बस स्टैंड के आधुनिकीकरण की पहल इसका ज्वलंत उदाहरण है।
स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा बस स्टैंड के आधुनिकीकरण की पहल के लिए बिहार सरकार तथा बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सोच की जमकर सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली मोर स्थित बस स्टैंड को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के द्वारा अत्याधुनिक लुक का बनाया जायेगा जिसमें पर्याप्त रोशनी, शुद्ध जलापूर्ति, सुविधाजनक विश्रामागार, स्वच्छ प्रसाधन, मार्केट कांप्लेक्स रेस्टोरेंट, लिफ्ट एक्सलेटर चार्जिग प्वाइंट प्राथमिक उपचार सहित अन्य सभी सुविधाओं की उपलब्धता मौजूद रहेगी।
सांसद डा ठाकुर ने बास स्टैंड के आधुनिकीकरण के लिए अपने पहल और प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रगति यात्रा के क्रम में दरभंगा जिले की समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने इस संबंध में सीएम नीतीश कुमार को अपने पत्र के माध्यम से इस विषय वस्तु को अवगत कराया था जिसका सार्थक परिणाम सामने साकार हो रहा है।
सांसद डा ठाकुर ने दरभंगा के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता स्पष्ट करते हुए कहा कि सड़क स्वास्थ्य शिक्षा मनोरंजन आधारभूत संरचना के साथ साथ एम्स एयरपोर्ट मेट्रो सहित विकास के सभी आयामों में दरभंगा के विकास को देश स्तर पर स्थापित किया जा रहा है।

Leave a Comment