Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN News अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोपगुट के हड़ताल से समाहरणालय के सभी विभागों का सभी काम – काज ठप्प रहा 

लहेरियासराय : सोमवार को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट ) जिला शाखा दरभंगा के सम्मानित अध्यक्ष योगेन्द्र राम, जिलाध्यक्ष – विनोद कुमार भारती एवं संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी मो० इमरान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट ) से सम्बद्ध संघ अनुसचिवीय कर्मचारी संघ ( गोपगुट )

के 10 सूत्री मांगों को लेकर राज्य आह्वान पर 9 अगस्त से दरभंगा में हड़ताल शत प्रतिशत सफल है समाहरणालय के सभी विभागों का काम -काज प्रभावित है।
महासंघ के नेताओं ने अनुसचिवीय कर्मचारी के चट्टानी एकता के लिए अभिनन्दन करते हुए कहा कि उनकी इसी एकता से सरकार को मांगे मानने को मजबूर होना होगा।
सनद हो कि अनुसचिवीय कर्मचारी संघ ( गोपगुट ) के जिलाध्यक्ष सुरेश मंडल , संतोष कुमार रमण एवं सुमित कुमार वर्णवाल , राजा कुमार पासवान , हेमंत कुमार झा शशि कुमार यादव इस हड़ताल का नेतृत्व कर रहें हैं ।

Exit mobile version