Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga News : बहादुरपुर को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु विशेष कार्यक्रम का किया गया आयोजन

आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया

Darbhanga News

दरभंगा, 27 दिसम्बर 2023 : दरभंगा जिला के बहादुरपुर प्रखण्ड के जन-प्रतिनिधि भवन में बहादुरपुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अश्वनी कुमार एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रूमा कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के जिला समन्वयक नारायण मजूमदार व अजय कुमार के संचालन में प्रखण्ड बाल संरक्षण समिति की बैठक तथा बहादुरपुर प्रखण्ड को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।

आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सामुदायिक समाजिक कार्यकर्त्ता श्रवण कुमार झा, शिव प्रसाद, शिव गंगा देवी, मधुलता देवी व रोहित कुमार ने प्रखण्ड अन्तर्गत चल रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए सबों ने बारी बारी से स्थानीय जनप्रतिनिधि, माननीय विधायक, माननीय सांसद, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, जिलाधिकारी का ध्यान इस क्षेत्र की ओर आकर्षित करते हुए यथोचित सहयोग हेतु आग्रह किया गया।
साथ ही सबों ने प्रखण्ड से लेकर वार्ड स्तर तक बाल संरक्षण समिति की सकारात्मक भूमिका की आवश्यकता पर बल दिया।
उक्त कार्यक्रम में बाल कल्याण पदाधिकारी पंकज सिन्हा,चाइल्ड हेल्प लाइन के मो. शोबान, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी टिम्मी सौरभ, बी.आर.पी. राम किसुन यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तारिक मंजर, महिला पर्यवेक्षिका सुनीता कुमारी, रंजीता गोयल, कुमारी अर्चना, रंजू कुमारी, नीतू कुमारी, कुमारी ममता सहित दर्जनों  लोगों ने अपने-अपने विचार रखे।

 

 

Exit mobile version