Site icon CITIZEN AWAZ

NewsDarbhanga News : मोदी सरकार ने दरभंगवासियों को अमृत भारत ट्रेन का ऐतिहासिक सौगात देने का कार्य किया है : सांसद

Darbhanga News

दरभंगा : मोदी सरकार ने अमृत काल में दरभंगवासियों को अमृत भारत ट्रेन का ऐतिहासिक सौगात देने का कार्य किया है उक्त बातें दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने बुधवार को दरभंगा जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी जल्द दरभंगा से आनंद बिहार(दिल्ली) के बीच अमृत भारत ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी दिखाएंगे। 16 स्लीपर, 04 अनारक्षित और 02 दिव्यांग कोच वाला यह ट्रेन दरभंगा से कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टुंडला, अलीगढ़ के रास्ते आनंद विहार जाएगी। अत्याधुनिक सुविधा युक्त इस पुश पुल ट्रेन के दोनो तरफ इंजन लगा हुआ है, जिससे बार बार इंजन बदलने की झंझट नहीं होगी और ट्रेन कम समय में तीव्र गति हासिल करेगी। सांसद ने कहा कि इस ट्रेन में आरामदेह सिटिंग व्यवस्था, मोबाइल होल्डिंग के साथ सभी सीट पर चार्जिंग सिस्टम लगा हुआ है, वहीं पूरे ट्रेन में अत्याधुनिक एलईडी लाइट, सीसीटीवी कैमरा और पब्लिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम भी लगा है।

सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि इस अमृत भारत ट्रेन में सिर्फ स्लीपर और अनारक्षित श्रेणी कोच वाली ट्रेन के माध्यम से दरभंगा सहित मिथिला के लोग काम किराया में अत्याधुनिक सुविधा का लाभ लेते हुए यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन मोदी सरकार की अंत्योदय की परिकल्पना को पूरा करेगी। यह ट्रेन दरभंगा से 01.55 में प्रस्थान कर अगले दिन 09.15 में आनंद विहार पहुंचेगी, वहीं आनंद विहार से 04.10 में प्रस्थान कर अगले दिन 12.35 में दरभंगा पहुंचेगी।

सांसद ठाकुर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और विभागीय मंत्री अश्वनी वैष्णव जी के कार्य कुशलता में दरभंगा व मिथिला सहित सम्पूर्ण देश में भारतीय रेल का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने मिथिला के केंद्र दरभंगा से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के लिए अत्याधुनिक अमृत भारत ट्रेन देने एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दरभंगा, लहेरियासराय और सकरी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की स्वीकृति हेतु मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

सांसद ने कहा कि बहुप्रतीक्षित भागलपुर – जयनगर एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर – 15553/15554) और दरभंगा – बनारस अंत्योदय एक्सप्रेस (15551/15552) का लहेरियासराय में ठहराव को मंजूरी भी दिया गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, जिला महामंत्री अभयानंद झा, जिला उपाध्यक्ष ज्योतिकृष्ण झा लवली, संजीव शाह, प्रेम मिश्रा रिंकू, रजनीश झा, सहित कई लोग उपस्थित रहें।

Exit mobile version