Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga News : सीपीएम की आह्वान पर फुलवरिया के परचाधारियो का अनिश्चितकालीन “घेरा डालो – डेरा डालो ” प्रदर्शन

दरभंगा : हनुमाननगर प्रखंड के फुलवरिया ब्रांच, सीपीएम की आह्वान पर फुलवरिया के परचाधारियो का अनिश्चितकालीन “घेरा डालो – डेरा डालो ” प्रदर्शन कॉ. विभिषण पासवान की अध्यक्षता में दिनांक 27/12/2023 से आज दूसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कॉ. रामानंद पासवान ने कहा कि हम लोगों को सीलिंग से प्राप्त भूमि का पर्चा मिला हुआ है, और पर्चा वाली जमीन पर कब्जा है। पूर्व भूस्वामी रामानंद मिश्रा, रामकुमार मिश्र आदि द्वारा बेदखल करने की साजिश किया जा रहा है। कई बार ट्रैक्टर से खेत जोतने के लिए बड़ी संख्या में हसेरी के द्वारा कोशिश किया गया है जिस से गांव में तनाव बना हुआ है। सुरक्षा की मांग को लेकर अंचलाधिकारी एवं स्थानीय थाना अध्यक्ष को बार-बार हम लोगों ने लिखित आवेदन दिया। मगर उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुआ तब जाकर हम लोगों ने 18 दिसंबर को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग किया है। स्थानीय पुलिस प्रशासन सामंतों के पक्ष में खड़े हैं जबकि उच्च न्यायालय में सिविल रीट याचिका लंबित है इसके बावजूद बेदखल करने की साजिश भू – स्वामी एवं भूमाफिया के द्वारा अंचलाधिकारी एवं थानाधिकारी के सहयोग तथा मिलीभगत से किया जा रहा है। प्रशासन से अब हम लोग थक हार गए हैं, अब हम लोगों के पास आंदोलन के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं है प्रदर्शन में उपस्थित सीपीएम प्रखंड सचिव कॉ. सुनील शर्मा ने कहा की महागठबंधन की सरकार गरीबों के पर्चा वाली जमीन पर सुरक्षा का गारंटी स्थानीय अंचल पदाधिकारी और पुलिस को करने का जवाबदेही तय किया है, मगर पुलिस प्रशासन इस जवाबदेही से भाग रही है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सड़क से सदन तक भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन, परचाधारियों को कब्जा और वर्षों से बसे भूमिहीनों को पर्चा देने की मांग करती रही है। उन्होंने फुलवरिया समेत अंचल के सैकड़ो परचाधारी को दखल कब्जा एवं सुरक्ष देने की मांग की। उन्होंने कहा की ज्ञान स्थान एवं तेनुआ दलित बस्ती को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए उच्च पदाधिकारी के दिए गए आदेश का अबहेलना किया जा रहा है। उपरोक्त मांगों को लेकर 27 दिसंबर से अंचल कार्यालय पर अनिश्चितकालीन “घेरा डालो- डेरा डालो” आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया था, जिसका आज दूसरा दिन है
पर धरना प्रदर्शन को सीपीएम नेता जिला कमिटी सदस्य कॉ. सुधीर पासवान एवं अन्य ने भी संबोधित किया। Darbhanga News

Exit mobile version