Darbhanga News: सांसद दरभंगा समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव सहित अन्य वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक

दरभंगा : गुरुवार को दरभंगा रेलवे स्टेशन स्थित सभागार में रेल संबंधी स्थायी समिति एवं रेल मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य सह दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव सहित अन्य वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर दरभंगा में चल रहे विभिन्न रेल परियोजना का समीक्षा और निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिए।

Darbhanga News :

बैठक के पश्चात सांसद डॉ ठाकुर लहेरियासराय स्टेशन पर निर्माणाधीन लो कास्ट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जनवरी 2024 में किसी भी हाल में पूर्ण करने को कहा है। उन्होंने लहेरियासराय स्टेशन से रेलवे गुमती और मालगोदाम से पंडासराय गुमती तक स्वीकृत सड़क निर्माण को भी 10 जनवरी तक पूरा करने को कहा।

सांसद ने कहा कि म्यूजियम गुमती पर स्वीकृत लो कास्ट ओवरब्रिज का जनवरी के पहले हफ्ते में कार्य आवंटन हो जाएगा और जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने इस कार्य को जल्द पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसी को दोनो शिफ्ट में कार्य करने का निर्देश दिया जाए। सांसद ने कहा कि लगभग तीन हजार करोड़ की लागत से नव स्वीकृत लहेरियासराय सहरसा नई रेल लाइन का डीपीआर बनाकर रेल मंत्रालय को भेजा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा दरभंगा स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने हेतु स्वीकृति दिया जा चुका है, इसका टेंडर भी जनवरी के पहले हफ्ते में खुल जाएगा और जल्द ही कार्य का शुभारंभ भी होगा।

सांसद ने कहा कि रेल मंत्रालय और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सेतु बंधन योजना के तहत दरभंगा शहर में स्वीकृत विभिन्न आरओबी यथा पंडासराय रेल समपार फाटक संख्या-18 ,
दोनार समपार फाटक संख्या -25
बेला समपार फाटक संख्या -1, कंगवा गुमती समपार फाटक संख्या-28, दिल्ली मोड़ समपार फाटक संख्या -2 का कार्य आवंटन किया जा रहा है और जल्द सभी आरओबी का शिलान्यास और कार्य प्रारंभ हो जाएगा। सांसद ने कहा कि दोनार गुमती पर स्वीकृत आरओबी का फाइल बीते तीन महीना से बिहार सरकार के पास लंबित है। बिहार सरकार से स्वीकृति मिलने के तुरंत बाद इसका निर्माण भी प्रारंभ हो जाएगा।

सांसद डॉ ठाकुर ने 253 करोड़ की लागत से काकरघाटी – शीशो स्टेशन के बीच बन रहे बायपास रेल लाईन निर्माण का कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा की दशकों से लंबित सकरी हसनपुर रेल लाइन का नया एलाइनमेंट बनाकर मंत्रालय को भेज दिया गया है।

सांसद ने कहा कि दरभंगा से आनंद बिहार(दिल्ली) के बीच नई अमृत भारत ट्रेन के परिचालन को स्वीकृति मिल चुका है। स्लीपर, अनारक्षित और दिव्यांग कोच वाला यह ट्रेन दरभंगा से कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टुंडला, अलीगढ़ के रास्ते आनंद विहार जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

सांसद ठाकुर ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव जी मिथिला व दरभंगा के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment