Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga News : 500 साल की सनातनियों का संघर्ष हुआ सफल राम लला विराजमान होंगे अपने गर्भ गिरी में 22 जनवरी 2024

दरभंगा : आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर की बैठक विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर के अध्यक्षता में मारवाड़ी कॉलेज गंगासागर शिव मंदिर के प्रांगण में लिया गया। वह इस बैठक में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से पूजित अक्षत कलश आया है।उसे पूजित अक्षत को हर एक सनातनियों के घर लेकर जाना है और निमंत्रण देना है अयोध्या धाम चलने हेतु इस विषय पर विचार विमर्श किया गया वही इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा भारत राम राज्य की ओर अग्रेश्वर हो चुका है।भारतीय सनातनियों का 500 साल का संघर्ष एबम कार सेवकों का बलिदान हुआ सफल आगामी पोस शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत 2080 सोमवार दिनांक 22 जनवरी 2024 के शुभ दिन प्रभु श्री राम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्री राम जन्मभूमि पर बना रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भग्रह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।यह बहुत ही सौभाग्य की बात है मधुकर ने सभी विषय को रखते हुए 1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी तक पूजित अक्षत को हर एक सनातनियों के घर तक निमंत्रण रुपए लेकर जाना है संगठन के कार्यकर्ताओं को यह कार्यक्रम विश्व स्तर पर होगी,
वहीं दरभंगा में 31 दिसंबर 2024 दिन रविवार को दोपहर 1:30 बजे,
स्थान मधेश्वर मंदिर परिसर श्यामा माई मंदिर के मंदिर प्रांगण से अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश जो दरभंगा जिला के सभी प्रखंड एवं खंड पंचायत एवं सभी वार्डों में प्रमुख कार्यकर्ताओं को धूमधाम से गाजे बाजे के साथ कलश ग्रहण करने आएंगे और पूजित अक्षत कलश को लेकर दरभंगा भ्रमण भी किया जाएगा, एवं कार्यकर्ता कलश को लेकर अपने-अपने स्थान की ओर प्रस्थान करेंगे वही यह कार्यक्रम 2 जनवरी से दरभंगा के सभी प्रखंड खंड पंचायत एवं वार्डों में संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूजित अक्षत लेकर राम भक्तों के घर पहुंच कर अयोध्या राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र जाने को आमंत्रित करेंगे वही मधुकर ने बताया कि यह कार्यक्रम विश्व स्तर पर पूरे विश्व में किया जा रहा है और राम जन्मभूमि ट्रस्ट तीर्थ क्षेत्र के द्वारा सुनिश्चित किया कार्यक्रम 17 जनवरी को मूर्ति के साथ अयोध्या धाम में भव्य शोभायात्रा निकल जाएगी ,
18 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की विधि होगी प्रारंभ,
19 जनवरी को अग्नि स्थापना,
20 जनवरी को मंदिर के गर्भ गिरी को सरयू नदी से लाए गए जल से किया जाएगा पवित्र,
21 जनवरी को रामलाल को 125 कलशो से दिव्या स्नान कराया जाएगा,
22 जनवरी को मृगसिरा नक्षत्र में होगी प्राण प्रतिष्ठा यह कार्यक्रम अयोध्या राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा अयोध्या में कार्यक्रम किया जाएगा पूरे देश में 22 जनवरी2024 को राम भक्त खुशी विवाह करेंगे साथ में अपने-अपने घरों पर दीप प्रज्वलित करेंगे दीप जलाकर दीप उत्सव मनाते हुए अपने बू आस-पास के मठ मंदिरों में राम वाचक कथा हनुमान चालीसा पाठ सत्संग हवन कीर्तन भजन एवं भंडारा और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम करेंगे
बैठक में उपस्थित पूर्व संयोजक धरम कुमार नगर संयोजक पंकज बारी सदर प्रखंड के प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख चेतन बारी वार्ड 17 संयोजक भारत राम वार्ड 28 के संयोजक शंकर कुमार पूर्व जिला मिलन केंद्र प्रमुख सुमित कुमार राय जिला गौ प्रमुख विजय देव अजय राम विकास मासिक सज्जन कुमार राजेश साहनी विक्की सैनी नगर गौ प्रमुख चंदन वर्मा वार्ड 48 के संयोजक अभिषेक सुमन पप्पू वार्ड 25 के संयोजक आदित्य मोनू राजेश कुमार वार्ड 20 के संयोजक राजेश कुमार उर्फ बम बम जी सहसंयोजक गोपी राय सुसिल गुप्ता

Darbhanga news

Exit mobile version