Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga News : दरभंगा शेखर क्लासेज में 24वां वार्षिकोत्सव समारोह प्रो० मुरारी शरण वर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया

दरभंगा : आज दिनांक 28-12- 2023 को बलभद्रपुर स्थित शेखर क्लासेज में 24वां वार्षिकोत्सव समारोह प्रो० मुरारी शरण वर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया तथा कार्यक्रम का उद्घाटन केउटी विधायक डॉ० मुरारी मोहन झा ने किया।


प्रो० वर्मा ने अपने संबोधन में स्कॉलरशिप एसएससी सीजीएल व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्वालिफाइड स्टूडेंट को आशीर्वाद देते हुए संस्थान के निदेशक को ढेरों शुभकामनाएं दीं।


केउटी विधायक डॉ० मुरारी मोहन झा ने अंग्रेजी को ग्लोबल भाषा बताते हुए आजकल के बच्चो को इसे सीखने की हिदायत दी। इस संस्थान में ऐसे विद्यार्थियों को पढ़ने में प्रोत्साहित किया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हीं बच्चों में से हर वर्ष बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर रहे हैं और बच्चे सफल होकर समाज में नाम करे ऐसा आशीर्वाद दिया।
अमित कुमार (एसडीपीओ) ने अपने संबोधन में सफलता प्राप्त करने के दौरान भटकाव मार्ग से दूर रहने की सलाह देते हुए अंग्रेजी के महत्व पर कहा की ये बहुत प्यारी और सुंदर भाषा है आप जितना इसे जानेंगे उतना ही इससे आनंदित महसूस करेंगे।

Darbhanga News

ज्ञात हो कि अंग्रेजी एवं कंप्यूटर शिक्षण संस्थान शिखर क्लासेस अपने स्थापना काल से ही मिथिलांचल के भविष्य का भविष्य तलाश कर उनके सपनों को मुकाम तक पहुंचाने का काम किया है साथ ही स्थापना काल से आज तक लगभग सैकड़ों छात्रों ने शेखर क्लासेस संस्थान से पढ़कर अपने मुकाम को पाया है।
प्रो० विजयसेन पांडे ने (मनोविज्ञान विभाग सी० एम० कॉलेज) अपने संबोधन में अपने कुछ अनुभव साझा करते हुए लोगों को अपने सोच के प्रति सकारात्मक और आशावादी रहने की देते हुए अपने काम के प्रति जुझारू बनने की सलाह दी।
साथ ही यहां विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न वर्ग के विद्यार्थी ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रो० प्रतिभा गुप्ता
(पूर्व प्रो ० एंड हेड अंग्रेजी विभाग एल०एन०एम०यू०)प्रो० प्रतिभा गुप्ता
डॉ० पुनीत कुमार ( एम डी एस डेंटल सर्जन), डॉ० आर के सिंह (प्रिंसिपल रोज पब्लिक स्कूल दरभंगा) तथा डॉ मधुप्रिया ( वूमेन साइंटिस्ट) इत्यादि मौजूद थे। कार्यक्रम में बच्चों के बीच स्कॉलरशिप व साइकिल को वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भव्या कुमारी ने किया।

 

Exit mobile version