Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga News : सभी दलित महादलित भूमिहीनपरिवार को 5 डिसमिल जमीन दिया जाए वंचित सभी वृद्धा विधवा विकलांग को₹3000 पेंशन

दरभंगा : सीपीएम जाले प्रखंड कमेटी की ओर से अंचल के सभी दलित महादलित भूमिहीनपरिवार को 5 डिसमिल जमीन दिया जाए वंचित सभी वृद्धा विधवा विकलांग को₹3000 पेंशन दी जाए खाद्यान्न योजना से वंचित परिवार को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया जाए बसंत के दलितों के शमशान की घेराबंदी कर सुरक्षित की जाए नल जल योजना की जांच कर जनहित में नल जल योजना चालू किया जाए मुरैठ एवं बसंत में दलित परिवार के बीच सड़क निर्माण कराया जाए बरहमपुर के भूमिहीनों द्वारा 5 डिसमिल जमीन के लिए दिए गए आवेदन पर शीघ्र कार्रवाई किया जाए प्रधानमंत्री आवास योजना चालू किया जाए सभी को शिक्षा रोजगार की गारंटी की मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित की गई सीपीएम वरिष्ठ नेता नरेंद्र मंडल की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा की पार्टी विभिन्न मुद्दों पर निरंतर संघर्ष कर रही है और संघर्ष के जरिए किसान मजदूर को संगठित कर रही है राजनीतिक मुद्दे के साथ-साथ सामाजिक मुद्दे पर जुझारू तरीके से संघर्ष हुई है पार्टी ने अपराध एवं पूर्ण शराबबंदी कानून लागू करने सरकारी घोषणा अनुसार भूमिहीनों को 5 डिसमिल भूमि पर्चा रोजगार आवास भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूरे जिले में संघर्ष चल रही है उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने किसानों के आय दोगुनी करने दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने महंगाई भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के ऐलान पर अमल नहीं कर रही है उन्होंने केंद्र सरकार के जन विरोधी नीति महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन तेज करते हुए वामपंथी धर्मनिरपेक्ष तथा जनतांत्रिक शक्तियों के एकता को मजबूत करते हुए इंडिया गठबंधन को मजबूत करने भाजपा सरकार के सांप्रदायिक विरोधी नीतियों एवं संविधान के हिफाजत के लिए जनसमूह को आगे आने की अपील की उन्होंने कहा बसंत के दलितों के निजी श्मशान घाट से दलितों को बेदखल करने के लिए कोशिश की गई दलितों को अपमानित किया गया 15 दिसंबर को थाना में आवेदन देने के बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं होना बहुत ही चिंता की बात है
सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत ने कहा कि काम नहीं मिलने के चलते आज भी मजदूरों का पलायन हो रहा है भूख बेकरी बढ़ रही है प्रधानमंत्री आवास योजना कई वर्षों से बंद है₹2 ₹3 मिलने वाले अनाज को बंद कर दिया गया आज भी बड़ी आबादी खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित है जन वितरण प्रणाली में घोर अनियमितता हैजाले अंचल पदाधिकारी सरकारी घोषणा पर अमल नहीं कर रही है कहीं भी सरकारी घोषणा अनुसार भूमि को अभी तक 5 डिसमिल भूमिनहीं दिया गया है बरहमपुर के 110 भूमिहीनों ने 2 महीनापूर्व जमीन देने के लिए आवेदन दिया उसपर कार्रवाई नहीं किया जा रहा है वामपंथी धर्मनिरपेक्ष तथा किसान मजदूर के मुकम्मल एकता के द्वारा भाजपा गठबंधन को पराजित करने एवं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को सभी सीटों पर मजबूती से जीतने के लिए कमरकस तैयार रहने की अपील की सभा मेंप्रस्ताव कर पूर्ण शराबबंदी कानून को लागू करने शराब माफिया पुलिस गठजोड़ की भंडाफोड़ करने की मांग को लेकर 9 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाने एवं बड़ी संख्या में जाले से प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया गया सभा को जिला कमेटी सदस्य अंचल सचिव नथनी कुमार झा विश्वनाथ लाल दास रामप्रताप कहार मुनींद्र राम जय राममांजी ब्रह्मपुर सरपंच सुबोध माझी आदि ने संबोधित किया।

Exit mobile version