Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga News अमृत भारत ट्रेन की भव्य आगवानी कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है उक्त बातें दरभंगा सांसद ने कहीं

दरभंगा : 30 दिसंबर को अमृत भारत ट्रेन की भव्य आगवानी कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है उक्त बातें दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या से दरभंगा – आनंद विहार नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जो श्रद्धालुओं को लेकर रात्रि लगभग 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। जहां दरभंगा स्टेशन पर सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर के नेतृत्व में सभी श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते दिनों भारत सरकार द्वारा दरभंगा को नए अमृत भारत ट्रेन का ऐतिहासिक सौगात दिया गया था। इस अत्याधुनिक पुश पुल डबल इंजन वाले ट्रेन में स्लीपर, अनारक्षित और दिव्यांग कोच रहेगा, जिसके माध्यम से यात्री उचित किराया अदा कर अत्याधुनिक सुविधा का लाभ उठाते हुए सफर कर सकेंगे।

सांसद ने कहा कि दरभंगा रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर 30 दिसंबर को संध्या 6 बजे इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस कार्यक्रम में मिथिला के नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे। सांसद ने कहा कि पीएम मोदी जी के कार्यकाल में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण सुनिश्चित हुआ है और 22 जनवरी को इस भव्य मंदिर में मिथिला की बेटी मां जानकी सहित प्रभु श्री राम के दिव्य मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा पीएम मोदी के हाथों होगा। इसी को मद्देनजर रखते हुए मोदी सरकार ने प्रभु श्री राम की धरती अयोध्या से माता जानकी की नगरी मिथिला को जोड़ने के लिए यह ट्रेन मिथिलावासियों को उपहार स्वरूप दिया है। सांसद ने कहा कि इस कार्यक्रम में दरभंगा जिले के सभी प्रखंड के हजारों लोग शिरकत करेंगे। उन्होंने संसदीय क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर पीएम नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया।

Exit mobile version