Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga News : दरभंगा जिला का 150वाँ स्थापना दिवस पर नेहरू स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

दरभंगा : दरभंगा जिला का 150वाँ स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर स्थानीय नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में विभिन्न खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, दरभंगा सदर संजीत कुमार, जिला खेल संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह ने उद्घाटन किया। दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में विपिन कुमार झा सहायक प्रशासी पदाधिकारी, दरभंगा एवं श्याम कुमार झा राष्ट्रीय खिलाड़ी स्क्वैश ने सहयोग प्रदान किया।

Darbhanga News

उक्त अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने बच्चों के माता-पिता, उनके शिक्षक एवं खेल गुरु के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा खेल मानव जीवन की संजीवनी, देशभक्ति का पाठ पढ़ने वाला गुरु एवं हर परिस्थिति में नहीं डिगने वाली अक्षय शक्ति प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि खेल की ऊर्जा ऐसी होती है, कि वह विषम परिस्थिति में भी अपने स्वस्थ तन एवं मस्त मन के आधार पर अपना लक्ष्य प्राप्त करता है।
जिला खेल संघ, दरभंगा के सचिव जितेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए खेल के माध्यम से मिलने वाली विभिन्न उपलब्धियाँ और प्रतिष्ठा के लिए कठिन मेहनत करने का खिलाड़ियों से आग्रह किया।
इस अवसर पर दरभंगा जिला बास्केट बॉल संघ के सचिव आशीष कुमार, दरभंगा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव रविंद्र कुमार सिंह, वालीबॉल संघ के सचिव ब्रजेश सिंह राठौड़, शारीरिक शिक्षा शिक्षक देवनंदन झा, फूलों यादव, मिथिलेश कुमार दास, वॉलीबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी कामिनी कुमारी, वॉलीबॉल के प्रशिक्षक मिहिर कुमार झा, वरीय खिलाड़ी मनीष कुमार कोहली, राज कुमार रमन, राष्ट्रीय खिलाड़ी हैंडबॉल मुकेश कुमार, जिला खेल कार्यालय कर्मी संजीव कुमार, बलदेव मेहता, राजीव कुमार, शिक्षक सहित अनेक खेल प्रेमियों ने उत्साह पूर्वक 150वाँ वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
उक्त कार्यक्रम का मच संचालन रविंद्र कुमार सिंह शारीरिक शिक्षा शिक्षक उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, औराही कुशेश्वरस्थान ने किया।
दरभंगा जिला के 250 से अधिक इन प्रतिभावान खिलाड़ियों के बीच पदक प्राप्त करने की होड़ लगी थी।
पदक विजेता खिलाड़ियों को स्थानीय ऑडिटोरियम, लहेरियासराय में जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन द्वारा मेडल ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया।सम्पूर्ण कार्यक्रम उत्साह पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
*नेहरू स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा:-*
*बालक वर्ग:-* अण्डर -19 (1600 मी) दौड़ में सन्नी कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि *अण्डर – 17 (1600 मी) दौड़* में आर्यन ऋषभ सिंह ने प्राप्त स्थान, सूरज कुमार यादव ने द्वितीय स्थान तथा राम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
*बालिका वर्ग:-* अण्डर -17 (1600 मी) दौड़ में खुश नसीब खातून ने प्रथम स्थान, शिवानी कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा प्रियंका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की।
*बालक वर्ग:-* अण्डर – 17 (भाला फेक) में साद मंजर (36.81 मी) ने प्रथम स्थान, सैयद अहसन मेहंदी (33.80 मी) ने द्वितीय स्थान तथा युवराज शाह (33.4 मी) ने तृतीय स्थान हासिल किया।
*बालिका वर्ग:-* अण्डर – 17 (भाला फेक) में बबली कुमारी (18.38 मी) ने प्रथम स्थान, शिखा कुमारी (13.95 मी) ने द्वितीय स्थान एवं साक्षी शुभमन (6 मी) ने तृतीय स्थान प्राप्त की।
*बालक वर्ग:-* अण्डर – 17 (चक फेक) में सैयद अहसन मेहंदी (26.60 मी) ने प्रथम स्थान, युवराज शाह (18.90 मी) ने द्वितीय स्थान तथा गौतम कारण (18.66 मी) ने तृतीय स्थान हासिल किया।
*बालिका वर्ग:-* अण्डर -17 (चक फेक) में पुष्पा कुमारी (12.88 मी) ने प्रथम स्थान, शिखा कुमारी (10.80 मी) ने द्वितीय स्थान तथा ज्योति कुमारी (10.22 मी) ने तृतीय स्थान प्राप्त की।
*बालक वर्ग:-* अण्डर – 17 (लम्बी कूद) में मोहम्मद मिसबाहुल हक (15 फीट 2 इंच) ने प्रथम स्थान, वृंदा प्रसाद ठाकुर (15 फीट 1 इंच) ने द्वितीय स्थान तथा सचिन कुमार (14 फीट 9 इंच) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
*बालिका वर्ग:-* अण्डर – 17 (लम्बी कूद) में शिखा कुमारी (11 फीट 3 इंच) ने प्रथम स्थान, नीतू कुमारी (11 फीट 1 इंच) ने द्वितीय स्थान तथा सीता कुमारी (10 फीट 5 इंच) ने तृतीय स्थान प्राप्त की।
बालक वर्ग:- अण्डर – 17 (वॉलीबॉल) में के.एस कॉलेज, दरभंगा ने प्रथम स्थान, प्लस टू माध्यमिक विद्यालय, भालपट्टी ने द्वितीय स्थान तथा मैडोना पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग:अण्डर – 17 (वॉलीबॉल) में के.एस कॉलेज, दरभंगा ने प्रथम स्थान, प्लस टू माध्यमिक विद्यालय, भालपट्टी ने द्वितीय स्थान तथा प्लस टू माध्यमिक विद्यालय, आनंदपुर ने तृतीय स्थान हासिल की।
बालक वर्ग:- अण्डर – 17 (हैंडबॉल) में उच्च माध्यमिक विद्यालय, पनुहद ने प्रथम स्थान, उच्च विद्यालय, बाथ ने द्वितीय स्थान तथा डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, दरभंगा ने तृतीय स्थान हासिल किया।
बालिका वर्ग: अण्डर – 17 (हैंडबॉल) में माध्यमिक विद्यालय, धनौली ने प्रथम स्थान, प्लस टू उच्च विद्यालय, आनंदपुर ने द्वितीय स्थान तथा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, औराही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग (फोटोग्राफी) में गौतम झा ने प्रथम स्थान, अवनीश कुमार गोलू ने द्वितीय स्थान तथा अमित कुमार ने तृतीय स्थान, जबकि बालिका वर्ग (फोटोग्राफी) में वर्षा रानी ने प्रथम स्थान तथा मेघा रानी ने द्वितीय स्थान हासिल की।
इसके साथ ही बालक वर्ग (डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता) में अमित कुमार शर्मा ने प्रथम स्थान तथा बालिका वर्ग में शिवानी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 

Exit mobile version