दरभंगा : “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का कारवां रविवार को अलीनगर प्रखंड के पिरहौली गांव में पहुंचा। इस अवसर पर विशेष रूप सांसद गोपाल जी ठाकुर व भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ‘पप्पू सिंह’ उपस्थित रहे। भारी संख्या में उपस्थित लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया इसके साथ ही “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” के तहत लाभार्थियों को रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए गए। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी राष्ट्र के पुनर्निर्माण को लेकर संकल्पित हैं। उनका जीवन का एक एक क्षण देश के कण कण के लिए समर्पित है। गरीब किसान हो या देश का जवान सभी के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए मोदी सरकार ने अनेक योजनाएं बनाई है और जिसका लाभ देश के करोड़ों जनता को प्रत्यक्ष मिल रहा है। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ‘पप्पू सिंह’ ने इस मौके पर कहा कि आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम जनधन योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, हर घर नल योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, सुकन्या समृद्धि योजना, स्वच्छ भारत जैसी योजनाओं ने देश की तस्वीर बदल कर रख दी है। पूर्व की सरकारों के द्वारा 1 रुपये में बस 15 पैसे ही देश की जनता तक पहुंचता था बाकी का 85 पैसा बिचौलियों के हाथों में चला जाता था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीती में यकीन रखते हैं और अब आपके हक का पैसा सीधे आपके खाते में पहुंच जाता है। इस मौके पर मनोज यादव, सुभाष यादव, संजय मंडल, राम बाबू, कुंदन सिंह, अमित सिंह, अमन, शिवशंकर सिंह, गोविंद, कामती देवी, मंजुला देवी एवं विजय के साथ साथ कई लोग मौजुद रहे।