Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga News : दरभंगा जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ समापन

दरभंगा : जिला एथलेटिक संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 30-31 दिसम्बर को दरभंगा स्थित नागेंद्र झा स्टेडियम में किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन एलएनएमयू खेल विभाग के मनीष राज, एमएलएसएम कालेज खेल पदाधिकारी प्रो.विजय शंकर झा, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह, यूथ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विश्व रिकॉर्ड होल्डर राजेश यादव , जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव यशपाल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

Darbhanga News

मौके पर मुख्य अतिथि प्रो विजय शंकर झा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है, आज के समय में खेल में भी कई नौकरी के अवसर मिल रहे है। वहीं विशिष्ट अतिथि मनीष राज ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का निखार होता है।

 

कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद जिला भर से आए हुए खिलाड़ियों का 60मी, 80मी, 100मी, 200मी, 400मी, 800मी, 1500मी, 3000मी, 5000मी, लंबी कुद, ऊंची कुद, गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक, बॉल थ्रो, आदि का आयोजन क्रमबद्ध तरीके से किया गया।

जिसमें सभी विजेताओं को अतिथियों के द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जानकारी हो कि इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने में विकास मिश्रा, आकांक्षा, अभिनव आनंद, प्राची सिंह, अमित कुमार, ब्रह्मानंद, सुदर्शन झा,श्यामभवी झा, श्रुति सिंह, रितिक रोशन, पवन कुमार, सत्या कुमार मिश्रा, अर्पिता , मो. शाद मंजर आदि टेक्निकल टीम व हासमी स्पोर्ट्स , सातफेरा भवन,चंदन स्पोर्ट्स , मिथिला स्पोर्ट्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस दौरान दो दिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के समापन समारोह में समस्तीपुर जिला एथलेटिक्स संघ के जिला संयुक्त सचिव मो. साहिद, खेल प्रेमी राजेश कुमार, चंदन कुमार, फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोशिएशन के जिला सचिव कृष्ण कुमार अतिथि के रूप में शामिल होकर खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई किया।

यह जानकारी देते हुए वरीय संयुक्त सचिव विकास मिश्रा ने कहा कि सभी चयनित खिलाड़ियों को गुजरात में होने वाले नेशनल (नीड जैम) प्रतियोगिता में शामिल होने व दरभंगा जिला को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

Exit mobile version