Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga News : दिव्यांगजनों की दिव्यांगता जाँच हेतु प्रत्येक बुधवार को आयोजित होगी मेडिकल बोर्ड की बैठक

समाहरणालय, दरभंगा।
(जिला जन सम

दिव्यांगजनों की दिव्यांगता जाँच हेतु प्रत्येक बुधवार को आयोजित होगी मेडिकल बोर्ड की बैठक

Darbhanga News

दरभंगा, 02 जनवरी 2024 : सिविल सर्जन, दरभंगा डॉ. अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि दिव्यांगों के प्रमाण-पत्र एवं यू.डी.आई.डी कार्ड बनाने के लिए अभ्यर्थियों का शारीरिक जाँच हेतु जनवरी से मार्च तक के लिए प्रत्येक बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय, दरभंगा में पूर्वाह्न 11:00 से मेडिकल बोर्ड की बैठक निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि 14 जनवरी, 17 फरवरी एवं 27 मार्च को पड़ने वाले बुधवार को राजपत्रित अवकाश रहने की स्थिति मेंअगले दिन यानी 18 जनवरी, 15 फरवरी तथा 28 मार्च 2024 को मेडिकल बोर्ड की बैठक आयोजित किया गया है।उन्होंने सभी संबंधित डॉक्टरों एवं पदाधिकारियों को उक्त बैठक में निश्चित रूप से भाग लेने हेतु निर्देशित किया है।

Exit mobile version