Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga News: अक्षत निमंत्रण लेकर घर घर पहुंचे कुमार कपिलेश्वर, महारानी निवास जा कर लिया दादी से आशीर्वाद

दरभंगा : राम मंदिर पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम का प्रारंभ आज दरभंगा राज के कुमार कपिलेश्वर सिंह के द्वारा प्रारंभ किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम वह अपने पूर्वजों के परिसर माधवेश्वर परिसर गए जहां उन्होंने अपने पूर्वजों की समाधियों पर जाकर पूजा अर्चना की तथा कलश एवं अक्षत वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया। माधवेश्वर परिसर के उपरांत वे सेवा बस्ती मखनाही पोखर गए। वहां वह गरीबों दलितों को अक्षत वितरण कर लोगों से अयोध्या आने क़ो निमंत्रित किया और 22 जनवरी की शाम दीया जलाने की अपील की।

कुमार कपिलेश्वर सिंह आज मिथिला में निर्मित सबसे पुराने राम मंदिर जा कर पूजा अर्चना की और वहाँ के पुजारी क़ो भी अयोध्या आने का अक्षत निमंत्रण दिया. नरगौना परिसर स्थिति यह राम मंदिर 1806 में कुमार कपिलेश्वर सिंह के पूर्वज महाराज छत्र सिंह ने बनवाया था।
राम दरबार की पूजा अर्चना करने के उपरांत कुमार कपिलेश्वर सिंह अपनी दादी एवं मिथिला की अंतिम महारानी काम सुंदरी साहिबा से मिलने कल्याणी निवास पहुंचे. दादी के साथ करीब 15 मिनटों तक बंद कमरे में उनकी मुलाक़ात हुई. उन्होंने अयोध्या से आये राज परिवार क़ो निमंत्रण और सपरिवार अयोध्या जाने क़ो लेकर महारानी साहिबा क़ो सूचित किया और उनका आशीर्वाद लिया।
दोपहर बाद राम बाग में आयोजित कार्यक्रम में भी कुमार कपिलेश्वर सिंह शामिल हुए जिसमें विद्वानो ने दरभंगा राज्य परिवार का राष्ट्र तथा सनातन रक्षा में योगदान पर परिचर्चा की. साथ ही गौरवशाली राज दरभंगा का सनातन धर्म के प्रति समर्पण एवं सनातन धर्म को उच्च स्थान के लिए समर्पित करने का श्रेय किन-किन क्षेत्रों में गया इस पर भी चर्चा की गई । संध्या में वेद मंत्र उच्चारण के संग राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आगत अतिथियों द्वारा आमंत्रण पत्र दिया गया जिसमे विजय सिंह, प्रांत संपर्क प्रमुख, आरएसएस ,जीवेश्वर मिश्र, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद ,डॉ अशोक सिंह, विभाग संघचालक, आरएसएस
श्री दिनेश मिश्र, नगर संघचालक, आरएसएस ,चंद्रकांत यादव, सह जिला संघचालक, आरएसएस
अविनाश कुमार, विभाग कार्यवाह, आरएसएस
तरुण झा आरएसएस द्वारा राज दरभंगा के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह को 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला का गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा तथा अभिषेक कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आमंत्रण पत्र समर्पण किया गया इस उपलक्ष में रामबाग पैलेस में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें डॉ. बिपिन मिश्रा द्वारा शंखनाद मंत्र उच्चारण, सृष्टि फाऊंडेशन द्वारा जेपी पाठक के नेतृत्व मे ओडिसी नृत्य एवं रामलाल के दर्शन झांकी आदि प्रस्तुत किए गए साथ ही लोक गायक चांदनी झा ,गौरव झा की प्रस्तुति हुई इस अवसर पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशि नाथ झा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह, कुमार रत्नेश्वर सिंह ,डॉ. हेमपति झा, वरिष्ठ भाजपा नेता रंगनाथ ठाकुर ,महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री मीना झा, आशुतोष दत्त, अमरकांत झा, रमेश चंद्र झा ,डॉ. संतोष कुमार, प्रियांशु झा , ठाकुर भूपेंद्र किशोर ,मंजेश चौधरी, आशीष झा ,निखिल खेड़िया, कमलेश चौधरी ,राजीव मधुकर पंकज झा , अवधेश झा रामकृष्ण लाल दास जितेंद्र ठाकुर सचिन वर्मा उत्सव पाराशर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित है वही मंच संचालन राजेश कुमार झा ने किया। राम जन्मभूमि आगत अतिथियों द्वारा आमंत्रण पत्र दिया गया।

Exit mobile version