Darbhanga News : कमतौल थाना के सोतीया बरहमपुर गांव के भुवनेश्वर ठाकुर हत्या कांडके अभ्युक्तों की गिरफ्तारी एवं न्याय की मांग

दरभंगा : कमतौल थाना के सोतीया बरहमपुर गांव के भुवनेश्वर ठाकुर हत्या कांडके अभ्युक्तों की गिरफ्तारी एवं न्याय की मांग को लेकर परिजनों द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना स्थल परचलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन मेंतीसरे दिन सीपीएम ने धरना दिया और अभिलंब अभिक्तों की गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती के अगुवाई में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सदर से वार्ताहुई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया इस आश्वासन पर तत्काल आंदोलन स्थगित की गई
धरना स्थल पर सीपीएम वरिष्ठ नेता नरेंद्र मंडल की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा आश्चर्य की बात है की कमतौल थाना के ब्रह्मपुर गांव के भुवनेश्वर ठाकुर की हत्या 2 जनवरी 2023 को कर दी गई मगर अभी तक अभिव्यक्तियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है यह बहुत ही निंदनीय है उन्होंने अभिलंब अभिक्तों की गिरफ्तार करने की मांग की और कहा कीआश्वासन के आलोक में अगर कार्रवाई नहीं होती है तो कार्रवाई की मांग को लेकर सीपीएम आंदोलन तेज करेगी उन्होंने घोषणा किया कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक सीपीएम आंदोलन जारी रखेगी कामरेड नरेंद्र मंडल ने कहा की परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है पुत्र भुवनेश्वर ठाकुर के सहारे ही परिवार चल रहा था परिवार का सहारा ही चला गया इसीलिए पिरितपरिवार को 10 लाख रुपया देने की मांग कीसभा को रामचंद्र ठाकुर जय माझी फणीश्वर सिंह उपेंद्र राय राजदीप राम कुसमी देवी ने सभा को संबोधित किया
विदित हो की ठंड में धारणा में
में मृतक भुनेश्वर ठाकुर के पिता देवेंद्र ठाकुर बच्ची देवी मां इंदु देवी चाची रामादेवी बहन श्यामठाकुर भाई रामचंद्र ठाकुर राजेश ठाकुर धरना पर बैठे हुए थे।

Leave a Comment