Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga News: रोटरी सम्राट ने नगर कीर्तन का स्वागत सेवा स्टॉल लगाकर किया

रोटरी सम्राट ने नगर कीर्तन का स्वागत सेवा स्टॉल लगाकर किया

पटना: रोटरी पटना सिटी सम्राट की ओर पटना सिटी ३५७ वें प्रकाशोत्सव के अवसर निकाले गए नगर कीर्तन जुलूस का स्वागत उमा पेट्रोल सेंटर पर सेवा स्टॉल लगाकर किया गया। जिसमे अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में रोटरी सदस्यों जुलूस में हिस्सा लेने वाले तीर्थयात्रियों का स्वागत चाय, पानी, बिस्किट और टॉफी के साथ किया।
स्वागत स्टॉल में विजय यादव, देवराज बल्लभ, गोविंद चौधरी, सुधीर प्रभात, विनय लांबा, एम ई हक, प्रमोद कुमार, जयप्रकाश जायसवाल, रत्ना जायसवाल, नीरज कुमार, विक्रांत कुमार,प्रथम बल्लभ, आदि प्रमुख थे।

Exit mobile version