Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga News : 22 दिसम्बर को जिला स्तरीय दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता का होगा आयोजन

दरभंगा : कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन दरभंगा के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय नि:शक्त एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता 2023-24 का 22 दिसम्बर को 10 :00 बजे पूर्वाह्न में नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय दरभंगा में आयोजित किया जाना है।

जिनमें शारीरिक दिव्यांग कोटि के 05 बालक/05 बालिका,मन्द्रबुद्धि कोटि के 05 बालक/05 बालिका, दृष्टिहीन कोटि के 05 बालक/05 बालिका एवं बहरा/गुंगा कोटि के 05 बालक/05 बालिका भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिला स्तर पर विजय प्रतिभागी राज्य स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया जाएगा

 

 

Exit mobile version