प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आकाशवाणी दरभंगा में लगभग 9 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले एफ एम ट्रांसमीटर का वर्चुअल माध्यम से करेंगे शिलान्यास
दरभंगा : आज दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी 8 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से दरभंगा आकाशवाणी में स्थापित होने वाले पांच किलोवाट एफ एम ट्रांसमीटर का कल दिनांक 19 जनवरी 2024 को वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रसारण अवसंरचना और नेटवर्क विकास स्कीम के तहत दरभंगा आकाशवाणी का अत्याधुनिक रूप से सुदृढ़ीकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी दरभंगा में पांच किलोवाट के एफ एम ट्रांसमीटर स्थापित होने के साथ साथ लगभग 5 करोड़ की लागत से स्टूडियो का नवीनीकरण भी होगा।
सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा की आकाशवाणी दरभंगा के समुचित विकास को लेकर लंबे से प्रयासरत था। उन्होंने कहा कि इसको लेकर लोकसभा में प्रश्न किया था और कई बार केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा था। उन्होंने कहा कि दरभंगा आकाशवाणी के समुचित विकास को लेकर विभागीय मंत्री द्वारा पूर्व में स्वीकृति दी गई थी, जिसका प्रधानमंत्री जी द्वारा कल शिलान्यास होगा।