Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga news: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने की ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा

दरभंगा : समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित आवास,मनरेगा योजना,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान,जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं जीविका के तहत दरभंगा जिला में किये जा रहे कार्य प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की।

अपर समाहर्त्ता सह प्रभारी उप विकास आयुक्त अनिल कुमार द्वारा पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति से माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया।
मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए निर्धारित लक्ष्य 55 लाख 38 हजार 500 मानव दिवस सृजन के विरुद्ध 51 लाख 79 हजार 290 मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है।
मंत्री ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिए कि सभी मनरेगा मजदूरों को 100 दिवस का काम दिया जाए।
साथ ही वैसे मनरेगा मजदूर जिन्हें कार्य नहीं मिल पाया है, प्राथमिकता के आधार पर उन सभी को अच्छादित किया जाए। जॉब कार्ड सृजन में एवं वन पोषक के कार्य में विधवा एवं दिव्यांगजनों को विशेष प्राथमिकता दी जाए।
जॉब कार्ड का आधार सीडिंग करने में बहादुरपुर प्रखंड ने शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।
मंत्री ने कहा कि मनरेगा एवं 15वीं वित्त के अंतर्गत ग्राम पंचायत के द्वारा योजनाएं ली जा रही है।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रोग्राम पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के साथ बैठक कर दोनों योजनाओं की समीक्षा कर लें ताकि एक ही योजना पर दो विभाग कार्य न कर सके।
बैठक में बताया गया कि मनरेगा के अंतर्गत 2022-23 में 04 हजार 885 योजनाएं पूर्ण की गई जबकि 2023-24 में 06 हजार 175 योजनाएं पूर्ण की गई हैं।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक कुल 01 लाख 99 हजार 198 आवास निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया था जिसके विरुद्ध 01 लाख 96 हजार 797 आवास का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है।
माननीय मंत्री ने आवास योजना के तहत लाभुक को 90 दिनों का रोजगार देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
वैसे लाभुक जिनका आवास पूर्ण हो चुका है,लेकिन अंतिम किस्त की राशि नहीं मिली है या जिन्हें तृतीय किस्त दिया जाना है, उन सबों को 45 दिनों के अंदर राशि भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत दरभंगा जिले के लिए 16 हजार 167 आवास निर्माण का निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 15 हजार 131 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं।
माननीय मंत्री महोदय ने अपूर्ण 374 आवास के लाभुक से संपर्क कर उन्हें जीविका से जोड़ते हुए ऋण उपलब्ध कराकर आवास योजना के तहत उनके आवास पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि वर्ष 2012 से वर्ष 2015-16 तक इंदिरा आवास योजना के तहत 80 हजार 287 आवास निर्माण करने लक्ष्य के विरुद्ध 79 हजार 145 आवास निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है।
उन्होंने अपूर्ण आवास योजना के लाभुकों से संपर्क कर उनको जीविका से जोड़ते हुए बैंक से सहायता दिलवा कर आवास निर्माण करवाने के निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री वाश क्रय स्थल योजना की समीक्षा की गई, इस जिले में वैसे एक भी लाभुक शेष नहीं है, जिनके पास अपने आवास हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान बसेरा के तहत एक-एक लाभुकों को चिन्हित कर आवास निर्माण हेतु कुल 17  लोगों को भूमि उपलब्ध कराई जा चुकी है।
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 398 आवास निर्माण लक्ष्य के विरुद्ध 254 आवास निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है।
निर्देशित किया गया कि इस योजना में विधवा एवं विकलांग लाभुकों को विशेष प्राथमिकता दी जाए।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रथम चरण में 04 लाख 17 हजार 573 परिवारों के यहाँ शौचालय निर्माण करवाया जा चुका है।
वही 172 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है, जिसके तहत 05 हजार 691 परिवार अच्छादित किये जा रहे हैं।
द्वितीय चरण के अंतर्गत स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव के अंतर्गत गाँव को स्वच्छ करने हेतु कचरा संग्रहण कार्य तथा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण किये जा रहे हैं, इसके अंतर्गत 155 ई-रिक्शा,169 पैदल रिक्शा एवं 134 पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण करवाया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत विद्यालय, मंदिर, मस्जिद एवं गिरजाघर के समीप डब्ल्यूपीयू का निर्माण न हो,इसका ख्याल रखा जाए।
बैठक में मनरेगा के अंतर्गत आँगनवाड़ी केंद्र निर्माण के लिए 132 केंद्र चयनित किए जाने की जानकारी दी गई। साथ ही 97 पंचायत में राजीव गांधी सेवा केंद्र, 12 प्रखंडों में मनरेगा भवन, 12 जीविका भवन एवं 05 खेल मैदान निर्माण पूर्ण करवाने की जानकारी दी गई।
खेल मैदान निर्माण के संबंध में माननीय मंत्री जी ने कहा कि इसमें उच्च विद्यालय,मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय को प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में बताया गया कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत 289 सार्वजनिक कुँआ का जीर्णोद्धार कराया गया है।
मंत्री महोदय ने कुँआ जीर्णोद्धार में उसकी गाद सफाई अच्छी तरह से नहीं किए जाने का फीडबैक से अवगत कराते हुए कहा कि कुँआ का जीर्णोद्धार कराने के पीछे सामाजिक एवं धार्मिक मूल्य सन्निहित है। शादी विवाह एवं विभिन्न पर्व के अवसर पर लोग कुँआ के जल का उपयोग करते हैं इसलिए कुँआ का जीर्णोद्धार करते समय उसकी गाद की अच्छी तरह से सफाई की जाए। साथ ही सोख्ता का निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में बताया गया कि जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत 20 लाख 91 हजार पौधारोपण कराया गया है एवं 3400 भवन में सोलर प्लांट संस्थापित करवाया गया है।
जिलाधिकारी ने मंत्री महोदय को अवगत कराया कि दरभंगा में फ्लोटिंग सोलर प्लांट संस्थापित है जिसमें ऊपर बिजली उत्पादन और नीचे मछली पालन किया जा रहा है।
जीविका के संदर्भ में बताया गया कि दरभंगा में 41 हजार 457 स्वयं सहायता समूह जीविका के अंतर्गत गठित है जिनसे 04 लाख 97 हजार 425 परिवार जुड़े हैं, 3063 ग्राम संगठन एवं 69 संकुल संघ कार्यरत हैं।
37 हजार 530 समूहों को बैंक के साथ क्रेडिट लीकेज करते हुए प्रथम किस्त उपलब्ध कराया गया है। 28 हजार 682 समूहों को द्वितीय किस्त एवं 7992 समूहों को चतुर्थ किस्त उपलब्ध कराया गया है।
अब तक बैंकों से 01 हजार 112 करोड़ 46 लाख रुपये का बैंक ऋण तथा 451 करोड़ 31 लाख सामुदायिक निधि जीविका समूहों को उपलब्ध कराई गई है।
01 लाख 79 हजार परिवार कृषि योजनाओं से, 67 हजार 745 परिवार पशुपालन से तथा 77 हजार परिवार अन्य जीविकोपार्जन गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। 09 हजार 95 ग्रामीण युवाओं का कौशल विकास किया गया है ।
परंपरागत शराब एवं तारी व्यवसाय से जुड़े हुए परिवारों को मद्य निषेध अभियान के अंतर्गत अन्य रोजगार से जोड़ने हेतु 7347 परिवारों को सतत जीविकोपार्जन योजना से सहायता राशि उपलब्ध करा कर विभिन्न रोजगारों से जोड़ा गया है।
बैठक को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि आम लोगों को ग्रामीण विकास विभाग पर पूर्ण भरोसा है, इस भरोसे को पदाधिकारी गण क़ायम रखें।
वे आम जनता के साथ व्यवहार कुशलता के साथ अपने को पेश करें तथा उनके कार्य को तीव्र गति से निष्पादन करें।
बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी द्वारा पाग, चादर से मंत्री महोदय को सम्मानित किया गया तथा पौधा देकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया।
बैठक में संयुक्त निदेशक जन-संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

 

 

Exit mobile version