Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga News: लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर 09 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाले कई रेल योजना का लोकार्पण एवं शिलान्यास

दरभंगा : शनिवार को रेल संबंधी स्थायी समिति एवं रेल मंत्रालय परामर्शदात्री समिति के सदस्य सह दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर 09 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाले कई रेल योजना का लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। सांसद ने 3 करोड़ 10 लाख की लागत से पंडासराय गुमती से लहेरियासराय माल गोदाम तक नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किए, विदित हो कि सांसद के द्वारा ही द्वारा कुछ महीने पहले इस सड़क का शिलान्यास भी किया गया था। इसके पश्चात 01 करोड़ 50 लाख की लागत से चट्टी चौक-माल गोदाम सड़क के पुनर्निर्माण का भी आधारशिला रखें। उन्होंने 03 करोड़ की लागत से लहेरियासराय स्टेशन पर नव निर्मित पैदल उपरिगामी पुल (एफओबी) रैंप का लोकार्पण एवं 01 करोड़ 50 लाख की लागत से लहेरियासराय स्टेशन भवन से चट्टी चौक को जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण का शिलान्यास किए।

मौका पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि 3 करोड़ 10 लाख की लागत से बहुप्रतीक्षित पंडासराय गुमती से लहेरियासराय मालगोदाम के बीच नव निर्मित सड़क का जनता को समर्पित किया गया है, वहीं चट्टी चौक से मालगोदाम के बीच अवस्थित सड़क का आज शिलान्यास हुआ है, इस सड़क के बन जाने के पश्चात पंडासराय गुमती को चट्टी गुमती से सीधी संपर्कता मिल जाएगी, इससे लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। वहीं 5 करोड़ 23 लाख की लागत से निर्माणाधीन लो कास्ट ओवरब्रिज को भी पहुंच पथ प्रदान होगा, जिससे बहेड़ी और सोनकी तक के लाखों लोग आसानी से जिला मुख्यालय आ सकते है। उन्होंने कहा कि लो कास्ट ओवरब्रिज का निर्माण तेज गति से चल रहा है और मार्च तक पूर्ण हो जाएगा। सांसद ने 3 करोड़ की लागत से निर्मित एफओबी रैंप का लोकार्पण करते हुए कहा कि इसके प्रारंभ हो जाने से वृद्ध एवं दिव्यांग यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि कुछ माह पूर्व 3 करोड़ 50 लाख की लागत से बने इस फूट ओवरब्रिज का उद्घाटन भी उन्ही के द्वारा किया गया था। सांसद ने लहेरियासराय स्टेशन से चट्टी चौक के बीच अवस्थित सड़क का 1 करोड़ 50 लाख की लागत से चौड़ीकरण का शिलान्यास करते हुए कहा कि कम चौड़ी सड़क होने के कारण प्रतिदिन आवाजाही करने वाले हजारों यात्री एवं आम लोगों को काफी समस्या होती थी। अब इस सड़क के बन जाने से स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों सहित लो कास्ट ओवरब्रिज का उपयोग करने वाले लाखों लोगों को काफी आसानी होगी। सांसद ने कहा कि लहेरियासराय स्टेशन पर 8 करोड़ 50 लाख की लागत से लिफ्ट सुविधा के साथ नए फूट ओवरब्रिज, 04 करोड़ 90 लाख की लागत से स्टेशन भवन का नवीनीकरण और सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार और सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि 6 करोड़ 50 लाख की लागत से रेल कर्मी के आवास हेतु 30 क्वार्टर का निर्माण अंतिम चरण में है।

सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि उनके प्रयास से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दरभंगा और सकरी रेलवे स्टेशन के साथ लहेरियासराय स्टेशन को भी शामिल किया गया है। जिसके तहत इस स्टेशन के पुनर्विकास के साथ साथ अत्याधुनिक यात्री सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लहेरियासराय – मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन के निर्माण हेतु वह काफी प्रयासरत है और रेल मंत्रालय द्वारा इस नई रेल पथ निर्माण को प्राथमिकता देते हुए 20 करोड़ की राशि आवंटित किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के तत्कालीन रेलमंत्री द्वारा बिना किसी प्रक्रिया के जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए आनन फानन में इस रेल लाइन के शिलान्यास का दिखावा किया था। सांसद ने कहा कि लहेरियासराय – सहरसा नई रेल लाइन निर्माण को भी सर्वे एवं फिजीबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है और जल्द कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा की 253 करोड़ की लागत से 9.8 किलोमीटर लंबी “काकरघाटी- शीशो बायपास” रेल लाइन निर्माण जल्द पूरा होगा वहीं 516 करोड़ की लागत से दरभंगा समस्तीपुर रेलखंड का दोहरीकरण कार्य भी काफी तेज गति से जारी है। उन्होंने कहा कि म्यूजियम गुमती पर स्वीकृत लाइट ओवरब्रिज का निर्माण भी जल्द प्रारंभ हो जाएगा इसके साथ दरभंगा शहर में स्वीकृत सभी पांच आरओबी का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो इसको लेकर वह प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 320 करोड़ की लागत से दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप पुनर्विकास का कार्य भी जल्द प्रारंभ होगा।

सांसद ने कहा कि आजादी से लेकर अबतक के कालखंड में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में दरभंगा सहित संपूर्ण मिथिला में रेल विकास के क्षेत्र में नया अध्याय लिखा जा रहा है। हजारों करोड़ की लागत से कई परियोजना पर कार्य चल रहा है।

कार्यक्रम के दौरान धन्यवाद ज्ञापन देते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर जी के दिशा निर्देश में दरभंगा में रेलवे का कायाकल्प हो रहा है। सांसद महोदय के प्रयास से दर्जनों महत्वपूर्ण बड़ी परियोजना को स्वीकृति मिला है।

इस दौरान सीनियर डीईएन कोऑर्डिनेशन संजय कुमार, डीओएम संगीता मीना, मंडल सुरक्षा आयुक्त एमएसए जानी, एसीएम सिन्हा,अभयानंद झा, कृष्ण भगवान झा,प्रेम कुमार मिश्रा रिंकू,ज्योति कृष्ण झा, बालेंदु झा,संतोष पोद्दार,विकास विवेक चौधरी,आशुतोष झा, अंकित कुमार,कन्हैया चौधरी, शंभू शाह,राकेश कुमार,आशुतोष कुमार,राहुल साहनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

Exit mobile version