मिथिला लोक उत्सव का दूसरे दिन के कार्यक्रम को आयुक्त महोदय व डी.एम. ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
दरभंगा, 30 जनवरी 2024 : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, दरभंगा के तत्वावधान में स्थानीय प्रेक्षागृह, दरभंगा में आयोजित दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव-2024 के दूसरे दिन के कार्यक्रम का आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा मनीष कुमार व जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के साथ उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी,अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत निवारण) अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता (विधि-व्यवस्था) राकेश कुमार रंजन,अपर समाहर्त्ता आपदा सलीम अख्तर,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, एवं प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा टोनी कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दूसरे दिन के कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा मनीष कुमार को गुलदस्ता भेंट करते हुए पाग-चादर से सम्मानित किया गया।
मिथिला लोक उत्सव को सम्बोधित करते हुए आयुक्त महोदय ने कहा कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में आज दरभंगा प्रेक्षागृह में 11वें मिथिला लोक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मिथिला की ह्रदय स्थली दरभंगा है, दरभंगा जिला अपना 150वाँ वर्षगांठ भी मना रहा है। उन्होंने कहा कि यहाँ प्रतिभा की कमी नहीं है, मिथिलांचल में प्रतिभा की खान है। मिथिलांचल देश-विदेश में भी अपना नाम रौशन कर रहा हैं।
उन्होंने मिथिला लोक उत्सव दिवस के अवसर पर जिलेवासी को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दिए।
आज दूसरे दिन मिथिला लोक उत्सव के अवसर पार्श्व गायिका भूमिका मल्लिक, मैथिली गायक माधव राय,जुली झा,चंदना कुमारी,साहित्य मल्लिक एवं संगीत मल्लिक बन्धु एवं संगीत मल्लिक दीपक कुमार चौधरी,आशुतोष कुमार चौधरी,विनोद कुमार सिंह द्वाराअपने-अपने प्रस्तुत किया गया।।
तत्पश्चात आयुक्त महोदय व जिलाधिकारी द्वारा प्रेक्षागृह व उसके पीछे लगे विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण व अवलोकन किया।

