Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga News: अवर न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने मंडल कारा में चल रहे “रिस्टोरिंग द यूथ- 2024″का लिया जायजा

अवर न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने मंडल कारा में चल रहे “रिस्टोरिंग द यूथ- 2024″का लिया जायजा

दरभंगा : माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार अवर न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने मंडल कारा में चल रहे “रिस्टोरिंग द यूथ- 2024” अभियान का जायजा लिया।
उन्होंने तरुण वार्ड के सभी बंदियों से बारी-बारी से उनके उम्र के बावत जानकारी ली,उन्होंने जेल विजीटिंग अधिवक्ताओं से कहा कि यदि कोई काराधीन बंदी जुवेनाइल होने का दावा करता है तो उसे निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में काराधीन बंदी के उम्र के सत्यापन के लिए यदि उचित साक्ष्य न हो और वे दावा करते है तो उन्हें अभियान में शामिल किया जाए। जुवेनाइल को जेल में रखना उसके मौलिक अधिकारों का हनन है। मौके पर चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रकाश स्वरूप, डिप्टी चीफ विरेंद्र कुमार झा,असिस्टेंट पिंकू कुमार यादव व अंकुर प्रिया,जेल विजीटिंग अधिवक्ता बेबी सरोज,इन्दु कुमारी, संजीव कुमार और माधव लाभ एवं मंडल काराधीक्षक आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version