Darbhanga News दिल्ली दरभंगा के बीच अकाशा कंपनी की उड़ान सेवा हुई शुरु केंद्रीय उड्डयन मंत्री

दरभंगा दिल्ली के बीच अकाशा विमान कंपनी का परिचालन शुरू होना एक नए अध्याय की शुरुआत – डा गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व सफल मार्गदर्शन में दरभंगा एयरपोर्ट नित नई उपलब्धिया प्राप्त कर रही है। दरभंगा दिल्ली के बीच अकाशा विमान कंपनी के द्वारा अपनी उड़ान सेवा का शुरु किया जाना जहां हवाई यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा वहीं आज से दरभंगा एयरपोर्ट के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है जिसके लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू तथा केंद्र की मोदी सरकार को साधुवाद है। दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री नायडू , उड्डयन मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों , अकाशा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ अकाशा विमान कंपनी के दिल्ली दरभंगा उड़ान सेवा का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करने के बाद दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक तथा दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ गोपाल जी ठाकुर ने उपरोक्त उदगार व्यक्त किए।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नायडू एवं अधिकारियों के साथ केक काटकर विधिवत इस कंपनी के उड़ान सेवा की शुरुआत की तथा इस पहल के लिए सांसद डा ठाकुर ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को मिथिला की संस्कृति और परंपरा के अनुसार पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित कर मखान का पॉकेट भेंट स्वरूप प्रदान की।

सांसद डा ठाकुर ने इस अवसर पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री नायडू के इस भागीरथी पहल के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट तथा इंडिगो कंपनी की उड़ान सेवा चालू रहने के बावजूद हवाई जहाज से यात्रा करने वालों की अधिक संख्या के हिसाब से हवाई यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिस परेशानी से निदान के लिए उन्होंने केन्द्रीय उड्डयन मंत्री से अनेकों बार भेंट कर, तथा इस संबंध में पत्र देकर आग्रह किया था कि अकाशा तथा अन्य विमान कंपनियों की उड़ान सेवा दरभंगा से शुरू किया जाय तथा आज दरभंगा दिल्ली के बीच अकाशा कंपनी के द्वारा विधिवत शुरुआत किया जाना उसी का प्रतिफल है।

Leave a Comment