Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga News शिक्षकों की एक कार्यशाला विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग एवं कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस के तत्वावधान में

विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग एवं कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस, नई दिल्ली के तत्वावधान में होटल गार्सिया, दरभंगा में कार्यशाला आयोजित

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग तथा कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में गार्सिया होटल, दरभंगा में शिक्षकों की एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें डा अमरेन्द्र शर्मा, अनुजा कुमार, शांतनु डे, प्रो मंजू राय, प्रो पुनीता झा, प्रो परवेज अख्तर, डा संकेत कुमार झा, डा कन्हैया जी झा, डा शौकत अंसारी, डा चित्रा झा, सौम्या, डा शैलजा, डा अरुण मंडल, डा संतोष चौधरी, डा साजिया, डा फौजिया, डा निशा कुमारी, डा रश्मि प्रिया, डा राम अवधेश सिंह, डा लक्ष्मण यादव, डा बिन्दुनाथ झा, डा योगेश्वर, डा नवीन झा, डा संगीत कुमार नटवर, डा आर एन चौरसिया, अमृत कुमार झा, गंगेश कुमार झा, डा विपुल स्नेही, डा स्वाती, डा अमिताभ कुमार, ज्योति, विमलेश चौधरी, इमरान अली खान, फरोग आलम तथा त्रिदीप दास आदि उपस्थित थे।

मुख्य वक्ता के रूप में सी एम कॉलेज के अवकाश प्राप्त अंग्रेजी- प्राध्यापक डा अमरेन्द्र शर्मा ने पीपीटी स्लाइड के माध्यम से “फॉक्स” पुस्तक के प्रत्येक चैप्टर का विस्तृत परिचय देते हुए बताया कि इस पुस्तक में पांच मॉडल्स हैं। जिसमें कम्युनिकेशन के सिद्धांत, भर्वल एवं नॉनभर्वल कम्युनिकेशन, वार्तालाप के विभिन्न पहलू, कंप्रीहेंशन तथा इंटरपेटेशन, लेखनकला को विकसित करने के विभिन्न कदमों के साथ ही अनुवाद, सारांश लेखन, नोट मेकिंग, रिपोर्ट राइटिंग, जॉब एप्लीकेशन साहित्य के विभिन्न आयाम तथा प्रस्ताव लेखन आदि को विस्तार से बताया गया है। यह पुस्तक स्नातक सहित सभी छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगी।
विशेषज्ञ के रूप में कोलकाता से आयी अनुजा कुमार ने पढ़ने की विभिन्न कलाओं से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान समय में सिर्फ व्याख्यान सुनने की अपेक्षा विजुअल दिखाकर, बातचीत करके, खेलों के माध्यम से मनोरंजक ढंग से शिक्षण कला से छात्र बेहतर लाभान्वित होते हैं। उन्होंने वर्ग को कैसे आकर्षक एवं छात्रोपयोगी बनाने हेतु कार्यशाला में विभिन्न तरह के खेलों एवं क्रियाकलापों को कराते हुए अध्यापन कला की व्यावहारिक जानकारी दी तथा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। प्रेस के पश्चिम बंगाल एवं बिहार प्रभारी शांतनु डे ने बताया कि स्नातक अंग्रेजी में एइसी पेपर सामाजिक विज्ञान, कला एवं विज्ञान विषयों में अनिवार्य पेपर है। फॉक्स पुस्तक छात्रों के कम्युनिकेशन स्किल्स के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा। इस कार्यशाला के द्वारा छात्र अपने शिक्षकों के द्वारा जागरूक होकर कैंब्रिज विश्वविद्यालय प्रेस के वेबसाइट पर जाकर लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से अपनी बेहतर पढ़ाई कर सकेंगे।
पीजी अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो मंजू राय ने कहा कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस हमेशा छात्रहित में काम करता रहा है। डा संकेत लिखित फॉक्स पुस्तक इस दिशा में एक सार्थक कदम है। नई शिक्षा नीति के आधार पर बिहार में लागू स्नातक सिलेबस में एइसी पेपर के लिए यह पुस्तक काफी उपयोगी है जो पूरा सिलेबस कभर करता है। कम्युनिकेशन स्किल का आधुनिक युग में काफी महत्व है। संवाद एक कला है, जिसे फॉक्स पुस्तक निखारने में मदद करेगा।
फॉरेन लैंग्वेज के निदेशक प्रो पुनीता झा ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में कम्युनिकेशन स्किल की काफी अहमियत है। इस तरह की कार्यशाला समय- समय पर आयोजित होने से शिक्षक एवं छात्र समयानुसार अपने वाचन एवं साक्षात्कार आदि का स्तर ऊंचा उठा सकेंगे, ताकि उसका लाभ छात्रों सहित पूरे समाज को मिल सके। पुस्तक के लेखक डा संकेत कुमार झा ने प्रारंभ में अपनी पुस्तक का विस्तार से परिचय देते हुए बताया कि इसमें कुल 21 अध्याय हैं, जिनमें 10 अध्याय मालती कृष्णन, हैदराबाद ने तथा 11 मैंने स्वयं लिखा है। बिहार के स्नातक में चालू सिलेबस के आधार पर यह सरल भाषा में छात्रोपयोगी रूप में लिखा गया है।
महारानी कल्याणी कॉलेज के अंग्रेजी विभागध्यक्ष प्रो परबेज अख्तर ने फॉक्स पुस्तक- लेखन की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर के अंग्रेजी छात्रों के लिए यह काफी उपयोगी है। ऐसी पुस्तक पहले से बाजार में उपलब्ध नहीं थी, जिससे छात्रों को काफी कठिनाई हो रही थी।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डा संकेत कुमार झा ने बताया कि इस कार्यशाला में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर तथा बेगूसराय के विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक, विशेषज्ञ तथा शोधार्थियों ने काफी संख्या में भाग लिया।

Exit mobile version