Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga News : अधिवक्ता परिषद् बिहार एवं BJP विधि प्रकोष्ठ के द्वारा संयुक्त तात्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म दिवस मनाया गया

दरभंगा : आज दिनांक 25.12.2023 को अधिवक्ता परिषद् बिहार एवं भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ दरभंगा के द्वारा संयुक्त रूप से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म दिवस पर उपस्थित अधिवक्तागण एवं समाज के लोगों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व पर उद्गार और विचार प्रकट किये कि वे राष्ट्रवाद एवं समाज वाद के पुरोधा थे जिन्होंने अपने कार्यकाल में अद्वितीय कार्य किए जिसमें पोखरण में परमाणु परीक्षण एवं चतुर्भुज परियोजना प्रमुख है जिससे आज राष्ट्र के लोग ऋणी हैं। भाजपा विधि प्रकोष्ठ दरभंगा के अधिवक्तागण ने निशुल्क विधि परामर्श देकर लाभान्वित किया।

Darbhanga News

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता ब्रजमोहन प्रसाद सिंह ने किया। राम उदित झा, अनिता आनंद, इंदु कुमारी ने अधिवक्ता परिषद् की ओर से विचार प्रकट किए वहीं भाजपा विधि प्रकोष्ठ दरभंगा की ओर से मीडिया प्रभारी संजय झा, प्रदीप कुमार, जीतेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अधिवक्ता संतोष कुमार झा ने विधिक परामर्श से लाभ पहुंचाने का काम किया। धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता विनय कुमार झा ने किया तथा अधिवक्ता अंजनी कुमार भगत ने उपस्थित समस्त अधिवक्तागण एवं लाभुकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Exit mobile version