Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ : नेहरू स्टेडियम में स्वयं निर्मित वायुयान का प्रदर्शन किया अमन कुमार आनंद

Darbhanga News : लहेरियासराय नेहरू स्टेडियम में विमान देखकर लोग आश्चर्यचकित हुऐ 

 

दरभंगा : जिला के रामगंज काली मंदिर गली का निवासी अमन कुमार आनंद के द्वारा आज जिले का गौरव नेहरू स्टेडियम में स्वयं निर्मित वायुयान का प्रदर्शन किया और सैकड़ों लोगों की तालियां बटोरी। इस अवसर पर स्थानीय लोग काफी खुश हुए और जिले के होनहार विद्यार्थी को शवासी दिए। आज सुबह मैं सत्येंद्र प्रसाद उप निदेशक जनसंपर्क भी नेहरू स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक के लिए गया था ,मैं भी यह दृश्य देखकर आश्चर्यचकित हो गया। बाल संरक्षण अधिकारी  पंकज कुमार , राजकुमार प्रसाद,हरिमोहन चौधरी के साथ सैकड़ो व्यक्ति ने इसका नजारा देखा।

अमन को बचपन से ही लड़ाकू विमान और ड्रोन बनाने की प्रबल इच्छा थी, जिसका आज उन्होंने सबके सामने प्रदर्शन कर दिखाया। कहते हैं की जहां चाह होती है वहां राह बन जाती है .अमन ने इसी लोकोक्ति को पूर्ण कर दिखाया।वह पढ़ाई के साथ-साथ छोटे-छोटे प्रोजेक्ट बनाता रहता है।
पर्याप्त मात्रा में सामग्री उपलब्ध न होने के कारण बड़े प्रोजेक्ट को नहीं बना पाता था परंतु समय के साथ अपने लक्ष्य भी पूरा कर लिया।
आज नेहरू स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक करने वाले जिले के सम्मानित नागरिक और पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले सैकड़ो छात्र और छात्राओं के सामने विमान को उड़ाकर प्रदर्शन किया,जिसे लोग देखकर दांतों तले उंगली दबा लिए। विमान आकाश में जाने पर स्थानीय चतुर पक्षी कौवा भी उसके पीछे पीछे लग गया, ऐसा लगा कि कौवा अपने दुश्मन के पीछे-पीछे पकड़ने के लिए दौड़ रहा हो, लेकिन काफी गति से चलने वाले वायुयान का पीछा कौआ नहीं कर सका।
अमन कुमार आनंद मध्यवर्गीय परिवार से आता है जो काफी परिश्रमी है । अभी वह स्नातकोत्तर, (प्राणी विज्ञान) में अध्यनरत है।
अमन विमान थर्मोकोल का उपयोग कर बनाया है, जिसकी रफ्तार काफी अधिक है। यह हमारे देश भारतीय वायु सेना की मदद करने का जज्बा रखता है।

Exit mobile version