दरभंगा : दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा में नियम 377 और अतारांकित प्रश्न के माध्यम से मिथिला के केंद्र दरभंगा से यथाशीघ्र वंदे भारत, शताब्दी अथवा दुरंतो एक्सप्रेस जैसी नई हाई स्पीड ट्रेन का देश के प्रमुख महानगरों व शहरों के लिए प्रतिदिन परिचालन प्रारंभ किए जाने का केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी से आग्रह किया, जिस पर सकारात्मक संदेश प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 98 जोड़ी रेल सेवाएं उपलब्ध है, जो यात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा कर रही है।
सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत दरभंगा रेलवे स्टेशन, ए-वन क्लास स्टेशन की श्रेणी में आता है जहां से समस्तीपुर रेल मंडल को सर्वाधिक राजस्व प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रमुख महानगरों व शहरों में लाखों की संख्या में दरभंगा व मिथिला के लोग निवास करते है और प्रतिदिन हजारों की संख्या में रोजगार, इलाज, शिक्षा, तीर्थाटन सहित अन्य कार्य को लेकर दरभंगा रेलवे स्टेशन से यात्रा करते है। उन्होंने कहा कि गुजरते समय के साथ यात्रियों की बढ़ती संख्या एवं यात्रा में हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए मिथिला व उत्तर बिहार के केंद्र दरभंगा से देश के प्रमुख महानगरों व शहरों के लिए वंदे भारत, शताब्दी अथवा दुरंतो एक्सप्रेस जैसी नई हाई स्पीड ट्रेन का प्रतिदिन परिचालन प्रारंभ किया जाना अति आवश्यक प्रतीत होता है।
सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, नव भारत के विश्वकर्मा नरेन्द्र भाई मोदी जी एवं रेल मंत्री आदरणीय श्री अश्वनी वैष्णव जी के नेतृत्व में महत्वाकांक्षी “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने के साथ-साथ सकरी और लहेरियासराय रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जायेगा ताकि निकट भविष्य में यात्रियों को सभी स्टेशनों पर अत्याधुनिक सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत देश भर में 1309 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना में दीर्घकालिक विधि के साथ सतत आधार पर रेलवे स्टेशनों के विकास की संकल्पना की गई है।