Darbhanga news: नव भारतनायक ने जननायक को भारत रत्न का सम्मान देकर अंत्योदय के सपना को किया साकार”: सांसद

नव भारतनायक ने जननायक को भारत रत्न का सम्मान देकर अंत्योदय के सपना को किया साकार”: सांसद

दरभंगा : कर्पूरी चौक पर लहेरियासराय नगर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद गोपाल जी ठाकुर ने जननायक कर्पूरी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावांजलि अर्पित की साथ ही जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की घोषणा करने के उपलक्ष्य में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कार्यकर्ताओं को अबीर गुलाल लगाकर एवं आमजनों को लड्डू बांटकर बधाई दी। इस अवसर पर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा की नव भारतनायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मिथिला पुत्र गुदरी के लाल जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की घोषणा से बिहारवासियों सहित करोड़ों मिथिलावासी गौरवान्वित हुए हैं। आज बिहार सहित पूरे मिथिला क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।नगर अध्यक्ष संतोष पोद्दार,वार्ड पार्षद प्रo विकास चौधरी ,अभयानंद झा,आदित्य नारायण “मन्ना”, बालेंदु झा,पार्षद पिंकी देवी पार्षद पूनम देवी पूर्व पार्षद राम मनोहर प्रसाद ब्रजकिशोर बिंद,प्रमोद चौधरी अमरजीत शाह,संतोष ठाकुर,अभयानंद झा,अंकुर गुप्ता, बालेंदु झा,सुंदरलाल चौधरी, रिंकू राम ,मंजन पाठक,गौरीनाथ शाह ,संजय भंडारी,अखिलेश सिंह प्रदीप मंडल ,रामबाबू मंडल सरवन महतो,सुबोध चौधरी सरवन मिश्रा,नरेश राम ,रतन शाह मदन झा, सुधीर रंजन वर्मा, जय भारद्वाज, चुन्नू सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment