Site icon CITIZEN AWAZ

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने 4.35 करोड़ रूपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के दो पुलों का शिलान्यास किया

ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक प्रगति के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना महत्वपूर्ण : सांसद

दरभंगा : आज दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री के तहत दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 4.35 करोड़ रूपये की लागत से दो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के दो पुलों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र के *बेनीपुर विधानसभा में पोहद्दी आरसीडी रोड से मलौल, ब्रह्मपट्टी तक सड़क में 2.1 करोड़ की लागत से 26.40 मीटर लम्बे पुल और गौड़ाबौराम विधानसभा में नेउरी से शहरी, वाया मलौल, मणिकपुर सड़क में 2.34 करोड़ की लागत से 27 मीटर लम्बे पुल* का निर्माण होगा। उन्होंने शिलान्यास के उपरांत बेनीपुर विधानसभा अंतर्गत ब्रह्मपट्टी ग्राम में तथा गौड़ाबौराम विधानसभा के नेउरी ग्राम में जनसभा को भी संबोधित किया और लोगों को मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एवं दरभंगा व मिथिला क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों की जानकारी दी।

सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि इन दोनों पुल के बन जाने से बेनीपुर विधानसभा एवं गौड़ाबौराम विधानसभा के दर्जनों पंचायत व कई गांवों के लाखों की आबादी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बस्तियों को मुख्य सड़क से संपर्कता मिलेगी तथा आम लोगों को प्रखंड व अनुमंडल सहित जिला मुख्यालय पहुंचने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि यह सड़क सघन आबादी होकर गुजरती है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण लोगों को बरसात के मौसम में आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन दोनों पुलों के बन जाने से लोगों को बारहों महीने आवागमन में काफी सुविधा होगी और बुनियादी सुविधाओं तक बेहतर पहुंच मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा इन पुलों को बनाएं जाने की मांग वर्षों से की जा रही थी, जो मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरा हो रहा है जिससे आम लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है।

सांसद ठाकुर ने कहा की पीएमजीएसवाई फेज थ्री के तहत दरभंगा में अधिक से अधिक पथों को स्वीकृति दिलाने हेतु पूर्व से प्रयासरत था, जिसके परिणामस्वरूप पीएमजीएसवाई फेज थ्री के तहत दरभंगा में सैकड़ों किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि फेज थ्री के तहत दरभंगा में ऐतिहासिक कार्य होगा, पुलों के निर्माण के साथ सड़क का जाल बिछेगा और ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी तथा बस्तियों को मुख्य सड़क से संपर्कता मिलेगी। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के माध्यम से ग्रामीण सड़कों व पुलों को उन्नत करके ग्रामीण सड़क नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है।

सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक प्रगति व समग्र विकास के लिए देश के प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ग्रामीण क्षेत्र को केंद्र में रखते हुए विकास योजना बनाती है तथा उसका क्रियान्वयन करती है। सांसद ने जोर देते हुए कहा कि पुल का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ किए जाने हेतु भी विभागीय अधिकारी व संवेदक को निर्देशित किया।

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण भारत के सर्वांगीण विकास तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने में पीएमजीएसवाई की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और विभागीय मंत्री गिरिराज सिंह जी के नेतृत्व दरभंगा व मिथिला सहित राज्य और देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है।

इस दौरान मुखिया पति श्याम विनोद यादव, बेनीपुर नगर परिषद उपाध्यक्ष राजीव ठाकुर, पूर्व बेनीपुर प्रमुख मनोज मिश्र, मणिकांत मिश्र, मुनीन्द्र यादव, विनय पासवान, पिंटू झा, अवधेश झा, माधव चौधरी, सीताराम झा, दिगम्बर यादव, महावीर सिंह, घनश्याम चौधरी, हेमंत चौधरी, आनंद मोहन झा, रंजीत झा, सत्यम ठाकुर, उमेश झा, राजकुमार सहनी, वीरेन्द्र सिंह, शशिभूषण राय, सनत झा, शशिकांत झा डाकबाबू, रामविशेष खाँ, भगवान बाबू, रमनजी चौधरी, संजीव झा, पंकज चौधरी, रामबाबू खाँ, सीताराम सिंह, रतन झा, तुलसी साफी, गोपाल खाँ, अमरजीत सदा, राम महतो, कृष्ण सहनी, वासो पासवान, बुधन सहनी, महेन्द्र साहू, छोटन सहनी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें।

Exit mobile version