दरभंगा : कराके की ठंड से जूझ रहे अत्यंत गरीब और जरूरतमंद सुदूर ग्रामीण लोगों के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दरभंगा एक बार फिर राहत बनकर सामने आई। दिनांक 13 जनवरी 26 मंगलवार को संरक्षक प्रकाश रंजन सिंह, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य डॉक्टर आर बी खेतान एवं आशीष श्रॉफ के सहयोग से प्राप्त सामग्री मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर बहादुरपुर प्रखंड के चकगनौली गांव के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले चिन्हित गरीब परिवारों के बीच चुरा, गुर, तिलवा एवं कंबल आदि का वितरण किया गया। कंबल पाकर ठंड से कंप-कंपा रहे जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष की मुस्कान साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा कि ठंड की गंभीरता को देखते हुए आने वाले दिनों में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा अन्य क्षेत्रों में भी वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर संरक्षक लता खेतान एवं आतम सराफ ने कहा कि रेड क्रॉस पीड़ित मानवता की सेवा के अपने मूल उद्देश्य को लेकर हमेशा जरूरतमंदों के साथ खड़ी रहती है और हर वर्ष ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को कंबल देकर राहत पहुंचाना हमारी नियमित सेवा का हिस्सा है, इसके अलावा भी सोसाइटी प्राकृतिक आपदा यथा बाढ व आगजनी से पीड़ित असहायों की मदद के लिए जरूरी उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराती रहती है।
एग्जीक्यूटिव सदस्य सुनील कुमार सिंह की अगुवाई में शंकर कुमार, राहुल पासवान, गोपाल ठाकुर सहित अन्य सदस्य भी गरीबों को राहत दिलाने के काम में सक्रिय रहे।