Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga Police: दरभंगा जिला अन्तर्गत वि०वि० थाना क्षेत्र में लूट की घटना का सफल उदभेदन तथा लूट में संलिप्त 03 अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार

दरभंगा : जिला अन्तर्गत वि०वि० थाना क्षेत्र के बालूघाट में दिनांक 06.04.24 को रात्रि समय करीब 20ः30 बजे दिनानाथ गामी के सेल्समेन से अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा करीब 08 लाख रूपया लूट लेने की घटना घटित हुई थी। उक्त संबंध में वादी दिनानाथ गामी के लिखित आवेदन के आधार वि०वि०थाना कांड सं0-106/24 दिनांक- 07.04.24 धारा-392 भा0द0वि० के अन्तर्गत अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध अंकित किया गया है ।

अग्रतर अनुसंधान के क्रम में वि०वि० थाना के पुलिस पदा०/कर्मियों तथा डी0आई0यू0 टीम दरभंगा के सहयोग से घटनास्थल के आसपास लगे सी०सी०टी०वी० फुटेज/तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सुत्रो से मिले सूचना के आधार पर इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी 01.अर्जून पासवान पिता राजू पासवान सा० बेला दुर्गा मंदिर 02.सतो सहनी पिता सतुरी सहनी सा० सुन्दरपुर सहनी टोला 03.कृपा सागर पिता स्व० राजेन्द्र साह सा० बेला सुन्दरपुर सभी थाना वि०वि० जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से इस कांड में लूटी गयी रूपया में से 2,00,000 रूपया भी बरामद किया गया है। अग्रीम कार्रवाई की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता इसप्रकार है ,
01-अर्जून पासवान पिता राजू पासवान सा० वेला दुर्गा मंदिर
02-सतो सहनी पिता सतुरी सहनी सा० सुन्दरपुर सहनी टोला
03-कृपा सागर पिता स्व० राजेन्द्र साह सा० बेला सुन्दरपुर सभी थाना वि०वि० जिला दरभंगा।

बरामदगीः- 01 लूटी गयी रूपया में से 2,00,000/-
02- कांड में उपयोग किया गया मोटर साईकिल – 02
03- मोबाईल फोन सीम के साथ – 04
छापामारी टीमः-
थाना के पुलिस पदा०/कर्मियों/डी0आई0यू0 टीम दरभंगा।

गिरफ्तार अपराधकर्मी का अपराधिक इतिहास:-
अर्जून पासवान का अपराधिक इतिहास
01. वि0वि0 थाना कांड सं0 59/13 दिनांक – 27/03/13 धारा-379 भा0द0वि० ।
02. वि०वि० थाना कांड सं0 70/13 दिनांक – 12/04/13 धारा-395/397 भा0द0वि० ।
03. वि0वि0 थाना कांड सं0 71/13 दिनांक – 13/04/13 धारा-412/414 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम ।
सतो सहनी का अपराधिक इतिहास:-
01. वि0वि0 थाना कांड सं0 59/13 दिनांक – 27/03/13 धारा-379 भा0द0वि० ।
02. वि०वि० थाना कांड सं0 70/13 दिनांक – 12/04/13 धारा- 395/397 भा0द0वि० ।
03. वि0वि0 थाना कांड सं0 71/13 दिनांक – 13/04/13 धारा- 412/414 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम । शेष अपराधकर्मी कृपा सागर का अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।

Exit mobile version