जिला अवर निबंधक स्वीटी सुमन ने बताया वातावरण स्वच्छता व धार्मिक महत्व के द्योतक
दरभंगा : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जनसेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में जिला अवर निबंधन कार्यालय में वृक्षारोपण सह जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन व पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी आयोजित। जिला अवर निबंधन कार्यालय प्रांगण एवं सहायक निबंधन महानिरीक्षक कार्यालय प्रकोष्ठ में किया गया,बतौर मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता लॉ एंड आर्डर राकेश रंजन ,प्रमंडलीय सहायक निबंधक महानिरीक्षक मोहम्मद जावेद अंसारी ,जिला अवर निबंधक स्वीटी सुमन,बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुधांशु कुमार पुष्कर शामिल थे। जनसेवा के अध्यक्ष पंकज झा ने बताया कि पेड़ नहीं लगने के कारण वैश्विक स्तर पर मौसम में असन्तुलन दिख रहा है,जनसेवा जहाँ कहीं भी पेड़ लगाएगा साथ में जनसेवा द्वारा निर्मित एक पेड़ एक ग्रैवियन की भी आपूरित किया जाएगा ,जन्मदिन एवं महापुरुषों के पुण्यतिथि एक पेड़ लगाने पर बल दिया।कार्यक्रम के प्रथम चरण में जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा जिला अवर निबंधक कार्यालय प्रकोष्ठ मे अपने अतिथियों को गमला मे पौधे भेंट कर स्वागत किया गया, तत्पश्चात वहाँ उपस्थित गणमान्य ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने अपने शब्दों में संरक्षण व आज के जीवन काल पर परिचर्चा किया,जनसेवा के सचिव ललन झा ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा चलाये जाने वाले महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली वर्णित स्लोगन अपने आप मे इस बात का द्योतक है कि जल एवं हरियाली के बीच में ही जीवन है, अतएव पेड़ -पौधे निरंतर लगने हेतु जनसेवा ट्रस्ट प्रयासरत है, संगोष्ठी उपरांत जिला अवर निबंधन व सहायक निबंधन महानिरीक्षक परिसर में 3 औषधीय व फलदार पेड़ लगाए गए,जिसमें आँवला, अमरूद व बेल पेड़ आदि है, मौके पर उपस्थित अपर समाहर्ता लॉ एंड ऑर्डर राकेश रंजन ने बताये की पेड़ लगाना एक सराहनीय कार्य है,साथ ही साथ राष्ट्रीय प्रेस दिवस को पेड़ लगाकर मनाना एक अच्छी पहल है ,इस कार्य हेतु जनसेवा ट्रस्ट के सभी सदस्यों को आभार व्यक्त करते हैं, ये ऑक्सीजन के स्तर को संतुलित रखने के लिए आवश्यक है।
जिला अवर निबंधक स्वीटी सुमन को सराहा कि इनके द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई,वहीं जिला अवर निबंधक स्वीटी सुमन ने बताया कि ये तीन पेड़ अपने आप मे वातावरण स्वच्छता व धार्मिक महत्व के द्योतक है,और सहायक निबंधक महानिरीक्षक मोहम्मद जावेद अंसारी ने बताया कि ये मानवता के लिए बहुत बड़ा कदम है, इससे सिख लेने चाहिए और मेरी पहल रहेगी कि मैं इस मुहिम को चालू रखने का अपील करता हूँ,
मौके पर जनसेवा के सचिव ललन कुमार झा,कोषाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर, सोनू मिश्रा,कन्हैया कुमार कातिब मुकेश कुमार दत्त ,महेश यादव,कृष्ण मोहन सिंह, राजू मिश्रा, कर्मी रंजीत रंजन,दीपक कुमार,शौकत अली अंसारी ,कई पर्यावरणविद उपस्थित थे।