CITIZEN AWAZ : “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत जनता के चोरी / गुम हुए 50 मोबाईल फोन को बरामद कर संबंधित मोबाईल धारको को वितरित किया गया

दरभंगा : वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मोबाईल रिकवरी टीम का गठन किया गया। मोबाईल रिकवरी टीम के सदस्यो के द्वारा तकनिकी अनुसंधान कर संबंधित थाना के सहयोग से गुम हुए कुल-50 मोबाईल को बरामद किया गया। उक्त सभी बरामद मोबाईल फोन को ऑपरेशन मुस्कान के तहत संबंधित मोबाईल धारको के बीच दि0-20.11.2024 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, दरभंगा के द्वारा वितरित किया गया।

मोबाईल बरामद करने वाले थाना / बरामद मोबाईल की संख्या निम्न है

1. कोतवाली थाना-15

2. पतोर थाना-04
3. लहेरियासराय थाना-03
4. सिमरी थाना-05
5. सदर थाना-03
6. नगर थाना-05
7. बहादुरपुर थाना-02
8. ए०पी०एम०-05
9. जाले थाना-02
10. विशनपुर थाना-02
11. बिरौल थाना-01
12. बेंता थाना-01
13. बहेडी थाना-01
14. भालपट्टी थाना-01

छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी ।

1. तकनिकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी।

Leave a Comment