Site icon CITIZEN AWAZ

Darbhanga: 06 मई, 2024 से दस दिवसीय नि:शुल्क मशरूम- प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

संपर्क करें- डॉ आर एन चौरसिया व्हाट्सएप नं- 990 543 7636

दरभंगा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर- सेटी), दरभंगा के द्वारा 06 मई, 2024 से दस दिवसीय नि:शुल्क मशरूम- प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बेलादुल्ला (वार्ड नं- 03), दरभंगा में शुरू हो रहा है। दरभंगा जिला के 18 से 45 वर्ष के कोई भी व्यक्ति इस प्रशिक्षण में भाग लेकर प्राप्त प्रशिक्षण- प्रमाण पत्र के आधार पर काफी छूट के साथ सरकार से प्रयाप्त ऋण प्राप्त कर बिना खेत के व्यवसायिक तौर पर मशरूम- उत्पादन से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए एक फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा राशन कार्ड या श्रम कार्ड की छाया प्रति जमा करना अनिवार्य है। सभी प्रशिक्षुओं को दिन का भोजन भी प्रदान किया जाएगा। संपर्क करें- डॉ आर एन चौरसिया
व्हाट्सएप नं- 990 543 7636

Exit mobile version